Site icon chattisgarhmint.com

पुलिस अधिकारियों ने शहीदों के परिवारजनों से भेंटकर जाना उनका कुशलक्षेम, दी गई दीपोत्सव की शुभकानाएं

  रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों द्वारा आज  जिले के सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत निवासरत शहीद परिवारों के परिजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना गया । उन्हें शाल, श्रीफल, मिठाइयां, पटाखें भेंट कर दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी गई । प्रतिवर्ष तीज त्योहारों, राष्ट्रीय पर्व तथा अनके अवसर पर थाना प्रभारीगण उनके क्षेत्र में निवासरत शहीद परिवारों को सम्मानपूर्वक उपहार भेंट किया जाता है । इस शाल शहीद परिवारों के भेंट सम्मान में चुनाव कराने आये अर्ध सैनिक कंपनियों के अफसर भी शामिल हुये । थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम ध्रुव के साथ असिस्टेंट कमांडेंट  श्री अशोक कुमार तथा पुसौर थाने का स्टाफ ग्राम तिलगी के वीर शहीद शिव कुमार सिदार के परिवारजनों से भेंट कर उन्हें पर्व की शुभकामनाएं दिया गया । इसी प्रकार रक्षित निरीक्षक श्री अमित सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली शनिप रात्रे, थाना प्रभारी चक्रधरनगर प्रशांत राव अहेर, थाना प्रभारी छाल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, थाना प्रभारी धरमजयगढ़ अमित तिवारी, टीआई कापू नारायण सिंह मरकाम ने भी उनके क्षेत्र के शहीद परिवारों से भेंट कर उनके कुशल जाना और उन्हें दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी गई ।

Exit mobile version