Site icon chattisgarhmint.com

प्रयास आवासीय विद्यालय , चतुर्थ प्रतीक्षा सूची जारीविद्यार्थियों की वर्गवार कांउसलिंग 12 एवं 13 सितम्बर को रायपुर में 


रायगढ़, 9 सितम्बर 2025/ नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय राजनांदगांव, बलरामपुर एवं बिलासपुर में सत्र 2025-26 की कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की वर्गवार चतुर्थ प्रतीक्षा सूची विभागीय वेबसाईट http://eklavya.cg.nic.in पर अपलोड किया गया है। चतुर्थ प्रतीक्षा सूची में चयनित विद्यार्थियों की वर्गवार काउंसलिंग का आयोजन 12 एवं 13 सितम्बर 2025 को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रयास बालक आवासीय विद्यालय, सड्डू उरकुरा मार्ग, व्ही.आई.पी.सिटी कालोनी के सामने जिला-रायपुर में किया जाएगा। जिसमें सर्वप्रथम नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय जिला बलरामपुर के रिक्त सीट की पूर्ति पश्चात ही जिला-राजनांदगांव एवं बिलासपुर की रिक्त सीट भरे जाएंगे। 
            सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जनजाति तथा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (PVTG) बालक, अनुसूचित जनजाति तथा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (PVTG) बालिका एवं अनुसूचित जाति बालक/बालिका वर्ग के लिए 12 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक तथा अन्य पिछड़ा वर्ग बालक/बालिका एवं सामान्य वर्ग बालक/बालिका वर्ग के लिए 13 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक काउंसलिग का आयोजन होगा। 
          चयनित विद्यार्थी/ पालक काउंसलिंग स्थल में निर्धारित तिथि एवं समय के एक घंटे पूर्व विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास एवं जाति प्रमाण, कक्षा 8 वीं की अंकसूची, यदि परिवार नक्सल हिंसा से सीधे प्रभावित है तो इस आशय का संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण-पत्र, शाला स्थानांतरण प्रमाण-पत्र, विद्यार्थी की मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा जांच प्रमाण-पत्र, सिकलसेल प्रमाण पत्र (प्रमाण पत्र में स्पष्ट लिखा हो कि विद्यार्थी सिकलसेल डामिनेन्ट नहीं है)की मूल प्रति एवं सत्यापित छायाप्रति, 2 स्वयं का पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो तथा काउंसलिंग फार्म के साथ अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। काउंसलिंग फार्म एवं योजना संबंधित विस्तृत जानकारी का अवलोकन विभागीय वेबसाईट पर किया जा सकता है।

Exit mobile version