• Fri. Sep 19th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: राजेंद्र चौरसिया को जुलाई माह में 04 हजार से अधिक की मिली छूट, बिजली बिल हुआ ऋणात्मक

Bychattisgarhmint.com

Sep 11, 2025


3 किलोवॉट क्षमता का प्लांट लगवाने पर 01 लाख 8 हजार रुपए की मिली सब्सिडी 
बचत, सशक्तिकरण और हरित भविष्य का आधार पीएम सूर्यघर योजना
रायगढ़, 11 सितम्बर 2025/ प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आमजन के लिए नई रोशनी और आशा की किरण बनकर सामने आ रही है। इस योजना ने न केवल घर-घर उजियारा फैलाया है, बल्कि उपभोक्ताओं को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनाया है। रायगढ़ जिले के हीरापुर कोतरा रोड निवासी राजेंद्र चौरसिया इस योजना का जीवंत उदाहरण हैं। कभी भारी-भरकम बिजली बिल से जूझने वाले चौरसिया आज ऊर्जा उत्पादक बनकर हर महीने हजारों रुपए की बचत कर रहे हैं। राजेंद्र चौरसिया सर्विस क्रमांक 1001263941 ने अपने घर की छत पर 3 किलोवॉट क्षमता का रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित किया है। जुलाई माह में इस प्लांट से 507 यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ, जिसके कारण उन्हें 4,178 रुपए की छूट प्राप्त हुई। इस अवधि में उनका बिजली बिल ऋणात्मक 65 रुपए आया। यानी अब वे उपभोक्ता से ऊर्जा दाता बन गए हैं।
             राजेंद्र बताते हैं कि पहले उनकी मासिक आय का बड़ा हिस्सा बिजली बिल में चला जाता था। लेकिन प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ लेने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। साथ ही वे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सार्थक योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि 3 किलोवॉट क्षमता का प्लांट लगवाने पर उन्हें केंद्र और राज्य सरकार से कुल 1,08,000 रुपए की सब्सिडी मिली, जिससे उनकी जेब पर बहुत कम बोझ पड़ा। योजना के तहत उपभोक्ताओं को सब्सिडी के साथ ऋण सुविधा भी उपलब्ध है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इच्छुक उपभोक्ता https://pmsuryaghar.gov.in पोर्टल, पीएम सूर्य घर मोबाइल ऐप, सीएसपीडीसीएल की वेबसाइट, मोर बिजली ऐप या टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। उपभोक्ता ऑनलाइन ही अपने पसंद के वेंडर का चयन भी कर सकते हैं। राजेंद्र चौरसिया का कहना है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना सिर्फ बिजली बिल बचाने का साधन नहीं है, बल्कि यह आर्थिक सशक्तिकरण और हरित ऊर्जा की दिशा में क्रांतिकारी कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *