Site icon chattisgarhmint.com

रेडक्रॉस द्वारा 106 कर्मियों को सीपीआर एवं फर्स्ट एड का दिया गया प्रशिक्षण

रायगढ़, 12 दिसम्बर 2025/ भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ द्वारा जनकल्याणकारी गतिविधियों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज कलेक्टोरेट स्थित सृजन सभाकक्ष में प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कलेक्टर एवं अध्यक्ष, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन तथा चेयरमेन श्री मुकेश शर्मा, सचिव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत, प्रभारी अधिकारी डॉ. एच.एस. उरांव तथा राज्य प्रबंध समिति के सदस्य श्री संतोष अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के कुल 106 अधिकारी, कर्मचारी एवं वाहन चालकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का संचालन राज्य स्तरीय प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर डॉ. अविनाश गुप्ता तथा डॉ.गुलशन सिदार द्वारा किया गया। दोनों प्रशिक्षकों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर की चरणबद्ध प्रक्रिया समझाई और डेमो मॉडल का उपयोग कर प्रतिभागियों को हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग प्रदान की। प्रशिक्षण के दौरान आपात स्थिति में जीवन रक्षक तकनीकों, रक्तस्राव नियंत्रण, बेहोशी की स्थिति में प्राथमिक सहायता, हृदयगति रुकने पर त्वरित सीपीआर तथा दुर्घटना स्थल पर सुरक्षित हस्तक्षेप जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ द्वारा पूर्व में भी जनसेवा एवं राहत कार्यों के लिए कई सार्थक पहलें की गई हैं, जिनमें गरीब एवं जरूरतमंदों को निःशुल्क व्हीलचेयर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, एयरध्वॉटर बेड उपलब्ध कराना, फिजियोथैरेपी सेवाएँ, कृत्रिम अंग वितरण, निःशुल्क दवा एवं एंबुलेंस सेवा, स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर, रक्तदान शिविर, टीबी मरीजों को फूड बास्केट वितरण और लावारिश शवों का कफन-दफन जैसे मानवीय कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम के अंत में चेयरमेन श्री मुकेश शर्मा द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को उन्हें सीखी गई तकनीकों को अपने कार्यक्षेत्र में प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Exit mobile version