लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण कर शत्-प्रतिशत पोर्टल में एण्ट्री करने के दिए गए निर्देश
रायगढ़, 7 नवम्बर 2025/ जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत की अध्यक्षता में सीएमएचओ कार्यालय रायगढ़ के आरोग्यम् सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के समस्त सेक्टर प्रभारियों की विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें शिशु स्वास्थ्य टीकाकरण, किशोरी बालिका स्वास्थ्य एवं चिरायु, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय वयोवद्व स्वास्थ्य संरक्षण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बधरिता रोकथाम नियंत्रण कार्यक्रम, सिकलसेल कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन, राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय एन.सी.डी. कार्यक्रम, एकीकृत निगरानी कार्यक्रम बीमारी रोकथाम, राज्य नोडल एजेंसी तथा आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय कैंसर मुख, सर्वाईकल, ब्रेस्ट, ह्दयरोग, मधुमेह एवं स्ट्रोक नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम ,राष्ट्रीय तंबाकू निषेध कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवष्यक निर्देष दिए गए।
समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण कर शत् प्रतिशत पोर्टल में एण्ट्री करने के निर्देश दिए गए एवं हाई रिक्स गर्भवती माताओं की संभावित तिथि की सूची बनाकर काउसलिंग करते हुये होम विजिट करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. विवेक उपध्याय द्वारा समस्त विकासखंड के 10 मुख एवं दन्त रोग चिकित्सक, स्कूल षिक्षा विभाग से चयनित 40 प्रतिभागी शिक्षकगण को तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें तंबाकू सेवन से दुष्पप्रभाव तथा कोटपा एक्ट की जानकारी दी गई। साथ ही साथ तंबाकू छोड़ने हेतु सभी विकासखंड मे तंबाकू निषेध सुविधा केंन्द्र को सुचारू करने के लिए विकासखंड के दन्त चिकित्सक को प्रषिक्षित किया गया। इस अवसर पर डॉ.बी.पी. पटेल जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी, डॉ.जया कुमारी चौधारी नोडल क्षय नियंत्रण अधिकारी, डॉ. केनन डेनियल जिला नोडल अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा उपस्थित रहें।

https://t.me/s/official_Lex_es
https://t.me/s/official_Martin_es
https://t.me/s/official_Kent_ed
https://t.me/s/official_1xSlots_es
It’s nearly impossible to find experienced people in this particular subject, however, you seem like you
know what you’re talking about! Thanks
https://t.me/s/official_Stake_es
https://t.me/s/official_Jet_es
https://t.me/s/official_MrBit_es
https://t.me/s/official_Leon_es
I love it when individuals come together and share ideas.
Great blog, stick with it!