रायगढ़, 4 जनवरी 2024/ बीते दिवस मेडिकल कालेज, रायगढ़ के माध्यम से एक पीडि़ता की जानकारी सखी सेंटर रायगढ़ को प्राप्त हुई। जिसमें पीडि़ता द्वारा बताये गये पते पर थाना भठली, राज्य-उड़ीसा से संपर्क करते हुए पीडि़ता का नाम, पता, साझा किया गया। जिस पर पीडि़ता की जानकारी थाना आमाभौना जिला-उडीसा से होने की मिली। उक्त थाने में सखी सेंटर रायगढ़ द्वारा व्हाट्सअप के माध्यम से पतासाजी हेतु जानकारी प्रेषित किया गया और पुन: थाने के व्हाट्सअप मोबाइल में सूचनार्थ आवेदन प्रेषित करते हुए लगातार संपर्क किए जाने पर उक्त पते में पीडि़ता के होने के विषय में कोई जानकारी प्राप्त ना होने की मौखिक सूचना दी गई। जिस पर उक्त जानकारी सखी सेंटर रायगढ़ लिखित में मेडिकल कालेज को प्रेषित किया गया। कुछ घंटो पश्चात मेडिकल कालेज से पीडि़ता द्वारा बताये गये पते ग्राम-मुछमल्दा थाना सरसींवा के सरपंच से सखी सेंटर रायगढ़ द्वारा संपर्क करने पर ग्राम पीपरडूला के सरपंच का संपर्क नंबर साझा किया गया। उक्त नंबर से संपर्क करने पर ग्राम मुछमल्दा के सरपंच का नंबर मिला। तदुपरांत मुछमल्दा के सरपंच को उक्त पीडि़ता की जानकारी व फोटो भेजते हुए पीडि़ता के परिजनों से संपर्क करने कहा गया। जिस पर पीडि़ता के परिजन के द्वारा पीडि़ता की सुपुर्दगी लेने हेतु उपस्थित होने की जानकारी दी गई। पीडि़ता के परिजन व मुछमल्दा के सरपंच मेडिकल कालेज रायगढ़ में उपस्थित हुए व पीडि़ता की सुपुर्दगी ली गई। परिजन द्वारा पीडि़ता की सुपुर्दगी लेने उपरांत सखी सेंटर रायगढ़ को आभार प्रकट किया गया।
सखी वन स्टॉप सेंटर ने पीडि़ता को मिलाया अपने परिजनों से

great article
Goltogel
shiokambing2
Pokerace99
Pokerace99
Danatoto
Danatoto
Pasarantogel
medyum almanya
Koitoto
top 10 online casinos ontario
crypto trading machine learning models
best AI for day trading crypto
quantitative crypto trading