Site icon chattisgarhmint.com

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

विभिन्न फसल के उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ाने व फसल विविधीकरण अपनाने हेतु दी गई सलाह 
रायगढ़, 21 सितम्बर 2024/ कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विद्यालय रायपुर, डॉ. गिरिश चंदेल के मार्गदर्शन, डॉ. एस.आर.के. सिंह निदेशक, आई.सी.ए.आर. कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, जबलपुर के दिशा-निर्देश एवं निदेशक विस्तार सेवायें डॉ.एस.एस.टुटेजा इं.गां.कृ.वि.रायपुर के अध्यक्षता में 20 सितम्बर को वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, कोरबा में किया गया। बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र, रायगढ़, कोरबा, जशपुर एवं जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रगतिशील कृषकों व कृषक महिलाओं की भागीदारी रही। 
कार्यक्रम में कुलपति डॉ. गिरिश चंदेल द्वारा ऑनलाईन माध्यम से बैठक को संबोधित किए। इस बैठक में चारों जिले के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के विगत वर्ष की गतिविधियों के परिणाम एवं आगामी वर्ष की कार्ययोजना संबंधी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की आगे कड़ी में निदेशक विस्तार सेवायें डॉ.एस.एस.टुटेजा इं.गां.कृ.वि. रायपुर द्वारा कृषकों को खेती के वैज्ञानिक तकनीक को अपना कर विभिन्न फसल के उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ाने व फसल विविधिकरण अपनाने हेतु सलाह दिये। डॉ.एस.एस.पोर्ते, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरबा द्वारा कृषकों को टिकाऊ खेती हेतु गौआधारित खेती को बढ़ावा देने के लिए सलाह दिये। 
वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन विभाग, बीज निगम व अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कृषकों द्वारा अपने-अपने जिले की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा किये साथ ही आवश्यक सुझाव दिये। इस बैठक में डॉ.बी.एस.राजपूत, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ.के.के.पैकरा, वैज्ञानिक (सदस्य विज्ञान),डॉ.के.डी. महंत, वैज्ञानिक(मृदा विज्ञान), डॉ.सविताआदित्य,वैज्ञानिक(कीट विज्ञान), डॉ.सी.पी.एस. सोलंकी, वैज्ञानिक(पशुपालन)कृषि विज्ञान केन्द्र, श्री सुभाष सोनी, सहायक संचालक कृषि, श्री योगेश चन्द्रा, पशु चिकित्सा अधिकारी, श्रीराम विलास पटेल आकाशवाणी एवं प्रगतिशील कृषक श्री दादूराम चन्द्रा(खरसिया), श्री सीतराम पटेल(तेलीपाली, पुसौर), श्री नारायण गबेल(कटौद, खरसिया), श्री मुकेश चौधरी(नवापाली, बरमकेला) तथा ग्राम-जामपाली के महिला स्व-सहायता समुह के सदस्य श्रीमती रेखा महंत व श्रीमती मिथिला पटेल आदि की सहभागिता रही।

Exit mobile version