युवाओं के लिए आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
रायगढ़, 3 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला कौशल विकास विकास प्राधिकरण रायगढ़ द्वारा 6 से 10 अक्टूबर 2025 तक कौशल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, रोजगार, स्वरोजगार और उद्यमिता से जोडऩे की पहल की जाएगी।
जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार कौशल सप्ताह के अंतर्गत 6 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण-पत्र का वितरण किया जाएगा। इसी तरह 7 अक्टूबर को रोजगार मेला, उद्यमिता एवं लोन के संबंध में कार्यशाला तथा उद्योगों के विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान का आयोजन होगा। जिसमें प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में कौशल विकास योजनान्तर्गत प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वरोजगार हेतु उपलब्ध ऋण सुविधा से युवाओं को अवगत कराया जाएगा एवं उनसे आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। साथ ही युवाओं को कौशल प्रशिक्षण हेतु प्रोत्साहित करने विभिन्न सेक्टर के विषय विशेषज्ञों का व्याख्यान होगा।
8 अक्टूबर को कौशल उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसके तहत प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक समस्त वीटीपी केन्द्र में कौशल विकास योजनान्तर्गत प्रशिक्षित/ प्रशिक्षणरत युवाओं को अपने कौशल का प्रदर्शन/सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन होगा। 9 अक्टूबर को लाइवलीहुड कालेज रायगढ़ एवं 10 अक्टूबर को जनपद पंचायत पुसौर के ग्राम पंचायत नेतनागर में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक कौशल पखवाड़ा एवं कौशल विकास योजनान्तर्गत 14 से 45 आयु वर्ग के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण हेतु मोबालाईजेशन किया जाएगा। इसी तरह 10 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में कौशल प्रशिक्षण से संबंधित अंतर्विंभागीय संगोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी एवं बेहतर क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी।
रजत जयंती वर्ष पर कौशल सप्ताह का आयोजन 6 से 10 अक्टूबर तक
