Site icon chattisgarhmint.com

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर गर्भवती महिलाओं की हुई विशेष स्वास्थ्य जांच

रायगढ़, 11 अगस्त 2025/ शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में उच्च जोखिम श्रेणी में आने वाली गर्भवती महिलाओं की सुरक्षित प्रसव एवं स्वास्थ्य संरक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर विशेष जांच अभियान आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत ने बताया कि इस अभियान में सभी विकासखंडों के स्वास्थ्य संस्थानों में जांच एवं परामर्श सेवाएं दी गईं। इस दौरान जिले के शासकीय अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, आवश्यक प्रयोगशाला परीक्षण, अल्ट्रासोनोग्राफी एवं पोषण संबंधी परामर्श दिया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं में प्रसव पूर्व जटिलताओं की समय पर पहचान कर मातृ मृत्यु दर में कमी लाना है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री रंजना पैकरा ने बताया कि अभियान के तहत जिलेभर में गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही सुरक्षित मातृत्व के लिए जागरूक किया जा रहा है। आगामी पीएमएसएमए दिवस 24 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा, जिसमें पुन: इसी तरह जांच एवं परामर्श कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक, एएनएम, मितानिन एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सक्रिय रूप से सहभागिता करते हुए लाभार्थियों को आवश्यक सेवाएं प्रदान कीं।

Exit mobile version