पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था आतंकवादी शाहिद लतीफ
मस्जिद के अंदर मारा गया आतंकवादी शाहिद लतीफ
भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहिद लतीफ आज मारा गया । शाहिद लतीफ भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी एन आई ए के मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था । एन आई ए बहुत दिनों से आतंकवादी शाहिद लतीफ की तलाश में जुटी हुई थी, अभी अभी खबर मिल रही है की शाहिद लतीफ को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मस्जिद के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई है ।
आतंकवादी शाहिद लतीफ की हत्या किसने की है अब तक ये पता नही चल पा रहा है अभी तक किसी भी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं लिया है । पुलिस आतंकवादी की हत्या के मामले का पता लगाने जुटी हुई है ।
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारत के ऊपर आरोप लगाना भी शुरू कर दिया है की आतंकवादी शाहिद लतीफ की हत्या भारत की खुफिया एजेंसी रॉ ने करवाई है । आज भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहिद लतीफ पाकिस्तान के शियालकोट शहर में नवाज पढ़ने गया और नवाज पढ़ने के बाद कुछ हथियारबंद लोग आए आए और आतंकवादी शाहिद लतीफ को गोली मारकर चल दिए ।
शाहिद लतीफ जैस ए मोहम्मद का मुख्य आतंकवादी था । शाहिद लतीफ ने ही कुछ सालो पहले पंजाब के पठानकोट शहर में भारतीय वायु सेना के एयर बेस पर हमला करवाया था । पठानकोट एयरबेस हमले का ये मुख्य अपराधी था । इसके पहले आतंकवादी शाहिद लतीफ ने इंडियन एयर लाइंस की फ्लाइट आई सी 814 को हाईजैक करके अफगानिस्तान ले कर गया था जिसमे भारत के 150 नागरिक थे इसने भारत के 150 नागरिकों का अपहरण करके अफगानिस्तान ले गया था और भारत सरकार से निगोसिएशन करके मौलाना मसूद अजहर को भारत की जेल से छुड़वाया था जिसने भारत में कई आतंकवादी हमले को अंजाम दिया । मौलाना मसूद अजहर भारत से छूटने के बाद पुलवामा अटैक की प्लानिंग किया था । मौलाना मसूद अजहर पुलवामा अटैक का मुख्य मास्टर माइंड था । जिसके कारण भारत में कई आतंकवादी घटनाएं को अंजाम दिया ।

Sell My House Fast In Tampa, FL
shiokambing2
Ziatogel
Koitoto
medyum
dingdongtogel login
best paying online casino
crypto pattern recognition software
crypto trading neural networks