बच्चों ने किया एक्सपोजर विजिट के तहत बैंक, रेलवे स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, अस्पताल का भ्रमण
रायगढ़, 22 मई 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में जिले में 09 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए प्रतिदिवस के लिये एक अलग थीम निर्धारित कर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
जिला नोडल भुवनेश्वर पटेल ने बताया कि 09 दिवसीय विशेष समर कैंप में स्कूलों में प्रेरणास्पद फिल्म ‘आई एम कलाम’ का प्रदर्शन कर बच्चों को दिखाया गया और बच्चों को पूर्व राष्ट्रपति श्री अब्दुल कलाम के जीवनी से प्रेरणा लेने के प्रेरित किया गया। कुछ स्कूलों में तारे जमीन पर फिल्म का भी प्रदर्शन किया जाकर बच्चों को प्रेरित किया गया।
बच्चों को कराया गया शैक्षिक भ्रमण
जिले से जारी निर्देशों के अनुरूप एक्सपोजर विजिट के अंतर्गत समीप के पोस्ट ऑफिस, बैंक एटीएम, अस्पताल का विजिट कराकर इनकी प्रत्यक्ष कार्यप्रणाली से बच्चों को अवगत कराया गया।
बच्चों ने जाना कचरा प्रबंधन
आज की थीम अनुसार बच्चों को गिला कचरा एवं सूखा कचरा अलग रखना, कचरा प्रबंधन के साथ रद्दी सामानों से उपयोगी समान बनाने के लिये कबाड़ से जुगाड़ की गतिविधियां आयोजित की गई।
Sell My House Fast In Tampa, FL
Goltogel
Pokerace99
Danatoto
shiokambing2
Danatoto
Pasarantogel
Ziatogel
togelon login
Koitoto
medyumlar
online casino ontario
algorithmic crypto trading
Pionex grid bot