Site icon chattisgarhmint.com

देश के अग्निवीर जवान शहीद अक्षय लक्ष्मण गवाते का अंतिम संस्कार

आज देश के प्रथम अग्निवीर शहीद अक्षय लक्ष्मण गवाते का अंतिम संस्कार गृह ग्राम महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के पिम्पलगांव में किया गया देशभक्ति गीत के साथ बड़ी संख्या में लोगो ने श्रद्धांजलि दी । शहीद अक्षय लक्ष्मण गवाते बी कॉम की पढ़ाई करने के बाद अग्नवीर स्कीम के तहत आर्मी में प्रवेश लिया था

शहीद अक्षय दुनिया के सबसे ऊंचे ग्लेशियर सीयाचिन ग्लेशियर में ऑपरेटर के पद पर पदस्थ थे और ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई । सियाचिन ग्लेशियर भारत के लिए विशेष महत्व रखता है ये वो जगह है जहां चीन और पाकिस्तान दोनों अपना कब्जा जमाने की कोशिश करते है और इस जगह में मिलकर भारत के खिलाफ साजिश कर सकते है । पाकिस्तान और चीन दोनो देशों से जुड़ा हुआ है सियाचिन ग्लेशियर।

शहीद लक्ष्मण के परिजन को अंशदायी बीमा के रूप में 48 लाख रुपए मिलेंगे, और इसके साथ ही 44 लाख रुपए की अनुग्रह राशि भी मिलेगी । सशस्त्र बल युद्ध हताहत कोष से 8 लाख रुपए । मृत्यु की तारीख से 4 साल पूरे होने तक की शेष राशि मिलेगी । अग्निवीर द्वारा योगदान की गई सेवा का 30% राशि परिजनो को प्राप्त होगी ।

Exit mobile version