रायगढ़ 15 जुलाई, 2025- सड़क दुर्घटना के बाद गाली-गलौज और मारपीट की घटना में फरार हुये मुख्य आरोपी प्रकाश पटनायक (33 साल)को तमनार पुलिस ने आज घरघोड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देश पर डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में की गई। आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।
घटना 13 जुलाई 2025 की है, जब लिबरा निवासी प्रार्थी कुमारी सिदार (56 साल ) अपने ससुर का अस्थि विसर्जन करने अपने परिजनों के साथ आर्टिगा कार क्रमांक CG 13 AU 9788 से इलाहाबाद गई थी। कार को मिनकेतन सिदार चला रहा था। वापसी के दौरान 13 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे जब वाहन डोलेसरा के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही स्वीफ्ट कार क्रमांक CG 13 AQ 7543 ने तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्वीफ्ट चालक प्रकाश पटनायक ने मौके पर ही ड्राइवर मिनकेतन सिदार के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और मारपीट शुरू कर दी।
प्रार्थिया द्वारा दर्ज शिकायत में बताया गया कि जब परिवार के अन्य सदस्य बीच-बचाव करने उतरे, तब प्रकाश पटनायक ने अपने साथी वरुण सिदार एवं अन्य लोगों को फोन कर बुला लिया। इसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर हाथ, मुक्के, डंडे, ईंट और चप्पलों से गंभीर मारपीट की। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर थाना तमनार में अपराध क्रमांक 141/2025, धारा 281, 125(a), 296, 115(2), 351(2), 3(5), 119(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह के सुपरविजन में गठित टीम द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में टीआई कमला पुसाम ठाकुर को आरोपी प्रकाश पटनायक के घरघोड़ा की ओर छिपे होने की सूचना मिली, जिस पर तत्काल दबिश देकर आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया, जिसे आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। वहीं, उसके साथी वरुण सिदार सहित अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है
Luxury333
Pokerace99
Linetogel
Danatoto
Ziatogel
medyum
Koitoto
top 10 online casinos ontario
AI crypto trading bots 2025
AI in blockchain technology
barcatoto login
VigorMuse Coaching
JustLend DAO
justlend
utilaje constructii Ilfov
Porn
UFABET
Udintogel
evaluare psihologica seniori
consiliere vocationala Constanta
terapia 3C Constanta
indratogel
kepritogel
Pokerace99
Your blog posts are always top-quality.
Great insights, I’ll apply this in my work.
Great content, please keep posting more like this.
This article cleared up my doubts completely.
Really appreciate the examples you provided.
I appreciate the effort you put into writing this.
Really helpful post, I learned a lot from this.