• Sat. Jan 17th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय विशेष कोचिंग शिविर का शुभारंभ

Bychattisgarhmint.com

Jan 6, 2026


सीईओ जिला पंचायत श्री पठारे ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स


रायगढ़, 6 जनवरी 2026/ जिले में शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों हेतु तीन दिवसीय विशेष कोचिंग शिविर का शुभारंभ 5 जनवरी को किया गया। यह शिविर कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अभिजीत बबन पठारे तथा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.व्ही.राव के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का आयोजन 7 जनवरी तक पंचायत सचिव एवं प्रशिक्षण संस्थान, रायगढ़ में किया जा रहा है।
इस विशेष कोचिंग शिविर में जिले के उन विद्यार्थियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने इस वर्ष की छमाही परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। कार्यक्रम के प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीईओ जिला पंचायत श्री अभिजीत बबन पठारे ने विद्यार्थियों को  संबोधन देते हुए कहा कि प्रतिभा तभी निखरती है जब उसे सही मार्गदर्शन और उचित अवसर मिलता है। उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण, निरंतर परिश्रम, समय प्रबंधन तथा तनावमुक्त होकर परीक्षा देने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए और सभी विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.व्ही.राव ने भी विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के संयोजक श्री दिनेश कुमार पटेल ने छात्रों से समय प्रबंधन, प्रश्न पत्र के पूर्व अध्ययन, अध्ययन समय बढ़ाने तथा परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री भुवनेश्वर पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान दिलाना है। वहीं बीईओ श्री संजय पटेल एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री द्वारका प्रसाद पटेल ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बेहतर परीक्षा परिणाम लाने हेतु शुभकामनाएं दी। विशेष शिविर के प्रथम दिवस बीआरसी श्री मनोज अग्रवाल एवं विषय विशेषज्ञ व्याख्याताओं द्वारा विद्यार्थियों को उत्तर लेखन की सही विधि, प्रश्न चयन की रणनीति, समय प्रबंधन, विषयवार लेखन शैली, मानसिक योग्यता, ब्रेन ट्रेनिंग तथा परीक्षा के दौरान तनाव एवं घबराहट पर नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *