रायगढ़, 4 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कैलेण्डर वर्ष 2024 के लिए रायगढ़ जिले में तीन स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इनमें 15 जनवरी 2024 सोमवार मकर-सक्रांति, 11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार दशहरा (महानवमी)तथा 12 नवम्बर 2024 मंगलवार देवउठनी (एकादशी)व्रत शामिल है। उक्त अवकाश कोषालय, उप कोषालय, बैंकों के लिए लागू नहीं होगा।