Site icon chattisgarhmint.com

ऑनलाईन आरटीई पोर्टल में कार्य संपादित करने हेतु समय-सारिणी जारी

रायगढ़, 20 दिसम्बर2023/ नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत वर्ष 2024-25 हेतु प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयों में आरटीई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन/भर्ती की कार्यवाही की जानी है। पूर्व में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रवेश की प्रक्रिया एवं ऑनलाईन पद्धति के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए गए है। इस संंबंध में अधिनियम के प्रावधान अंतर्गत नोडल अधिकारी की जानकारी, क्षेत्र का निर्धारण, मान्यता संबंधी कार्यवाही पूर्ण करना, आरक्षित सीटों का निर्धारण, प्रवेश एवं सूचना हेतु आवेदन प्राप्त करना, आवेदन पत्रों की समीक्षा तथा प्रचार-प्रसार, आबंटन प्रक्रिया एवं शुल्क की प्रतिपूर्ति व प्रक्रिया हेतु इस वर्ष भी प्रवेश के संबंध में समय-सारिणी जारी किया गया है।
स्कूल प्रोफाईल अपडेट
1 से 28 फरवरी 2024 तक जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जाना है। इसी तरह छात्र पंजीयन (आवेदन)1 मार्च से 15 अप्रैल 2024, नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच 18 अप्रैल से 17 मई 2024, लॉटरी एवं आबंटन 20 मई से 30 मई 2024 एवं स्कूल दाखिला प्रक्रिया 1 से 30 जून 2024 तक किया जाना है।
द्वितीय चरण-नवीन स्कूल पंजीयन (आवेदन)
15 से 30 जून 2024 तक जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जाना है। इसी तरह छात्र पंजीयन (आवेदन)1 से 8 जुलाई 2024, नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेज की जांच 9 से 15 जुलाई 2024, लॉटरी एवं आबंटन 17 से 20 जुलाई 2024, स्कूल दाखिल प्रक्रिया 22 से 31 जुलाई 2024 एवं वर्ष 2023-24 हेतु ऑनलाईन दावा प्रक्रिया 1 से 30 अगस्त 2024 तक किया जाना है।

Exit mobile version