• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

मुख्य मार्ग पर बेतरतीब खड़ी वाहनों पर यातायात पुलिस की चालानी कार्रवाई, 14 भारी वाहनों का ₹27,000 का काटा चालान

Bychattisgarhmint.com

Mar 21, 2024

21 मार्च, रायगढ़ । तमनार क्षेत्र में सड़क निर्माण होने से इन दिनों रायगढ़-पूंजीपथरा मार्ग पर भारी वाहनो का दबाव अधिक है । मंगलवार 19 मार्च को पूंजीपथरा मार्ग पर अव्यवस्थित भारी वाहनों से मार्ग बाधित थी । यातायात पुलिस के जवान यातायात व्यवस्था बनाने में जुटे थे । उसी समय यातायात डीएसपी रमेश चन्द्रा हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । इस दरमियान मार्ग को बाधित कर सड़क पर वाहन खड़ी करने वाले 14 वाहन चालकों का चालान काटा गया जिसमें 14 वाहनों से ₹27,000 का समन शुल्क की वसूली की गई है । विदित हो कि सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा यातायात नियमों का पालन ना करने वालों पर कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिये गये है ।

इसी क्रम में कल 20 मार्च को थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा ग्राम तराईमाल नलवा गेट के सामने लोक मार्ग बाधित कर खड़े वाहन ट्रेलर क्रमांक CG 13 L 1901 के चालक एवं जिंदल पार्क गेट के सामने सड़क पर ट्रेलर वाहन क्रमांक CG 10BP 9654 खड़ी करने वाले वाहन के चालक पर पृथक-पृथक धारा 283 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *