Site icon chattisgarhmint.com

आयुर्वेद कार्यालय में फाईलेरिया नियंत्रण हेतु प्रशिक्षण आयोजित


रायगढ़, 2 फरवरी 2024/ जिला आयुर्वेद कार्यालय रायगढ़ में फाईलेरिया प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष औषधालय, प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में संचालित आयुष केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सक शामिल रहे। इस मौके पर नेशनल वेक्टर वार्ड डीसिज कंट्रोल प्रोग्राम के जिला नोडल अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी द्वारा फाईलेरिया रोग के फैलाव इन्क्यूबेशन पीरियेड, फाईलेरिया रोग के प्रकार एवं बचाव हेतु सामूहिक दवा सेवन के बारे में जानकारी दी गई।
डॉ.कुलवेदी ने बताया कि फाईलेरिया से बचाव हेतु 10 से 28 फरवरी तक सामूहिक दवा सेवन का विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 10 से 15 फरवरी तक बुधवार दवा सेवन कराया जाएगा। दवा में डीईसी, एलबेडाजोल, आईवरमेक्टीन की खुराक दी जाती है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता के बताए अनुसार दवा का अवश्य सेवन करें।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.मीरा भगत ने चिकित्सकों को कहा कि दैनिक ओपीडी में आने वाले मरीज एवं आसपास के जनसामान्य किसी भी स्थिति में फाईलेरिया के दवा से वंचित न हो। इसके लिए स्वास्थ्य केन्द्र, औषधालय, आंगनबाड़ी केन्द्रों में बनाये गये बुथ में दवा सेवन हेतु जनसामान्य को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें। प्रशिक्षक ने जिले में फाईलेरिया के पाजीटिव केस के चिकित्सा के साथ ही फाईलेरिया के नियंत्रण हेतु सामाजिक स्तर पर जागरूकता लाने पूरजोर भागीदारी निभाने को कहा। 

Exit mobile version