Site icon chattisgarhmint.com

सतर्कता जागरूकता सप्ताहः कलेक्टोरेट में अधिकारी-कर्मचारियों ने ली ’सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा’ की शपथ

रायगढ़, 27 अक्टूबर 2025/ केन्द्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर से 02 नवंबर तक ’सतर्कताः हमारी साझा जिम्मेदारी’ थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आज जिला कलेक्टोरेट परिसर में सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा की शपथ ली। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती पूजा बंसल ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई। 
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती बंसल ने कहा कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। इसके उन्मूलन के लिए सरकार, नागरिकों और निजी क्षेत्र सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। प्रत्येक नागरिक को सतर्क रहते हुए ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध रहना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। 
शपथ ग्रहण के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि वे जीवन के हर क्षेत्र में ईमानदारी और कानून के नियमों का पालन करेंगे। न तो रिश्वत लेंगे, न देंगे और अपने सभी कार्य पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ करेंगे। उन्होंने यह भी प्रतिज्ञा की कि वे जनहित को सर्वोपरि रखते हुए अपने आचरण में ईमानदारी का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे तथा भ्रष्टाचार से संबंधित किसी भी घटना की सूचना उचित एजेंसी को देंगे।

Exit mobile version