• Sun. Jul 13th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें

Bychattisgarhmint.com

Jul 12, 2025

जल भराव की समस्या से निबटने नाले की सफाई के लिए आयुक्त श्री क्षत्रिय ने चर्चा कर व्यवसाई श्री केडिया को दीवार तोड़ने सहयोग करने की थी अपील

पोकलेन लगाकर किया गया नाले की सफाई


रायगढ़। बारिश से शहर के विभिन्न क्षेत्रों चिन्हांकित क्षेत्रों में जल भराव होने और घरों में पानी घुसने की समस्या के निराकरण करने तकनीकी कार्ययोजना के तहत लगातार निगम प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार की सुबह निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देश पर रामनिवास टॉकीज के सामने श्री चैतन्य केडिया परिसर के नाले से लगे दीवार को जेसीबी से तोड़ा गया। इसके बाद पोकलेन लगाकर नाले की सफाई के साथ गहरीकरण किया गया।
लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है। इससे शहर के निचले स्तर, नदी के किनारे एवं चिन्हांकित क्षेत्र में जल भराव ना हो इसके लिए आयुक्त श्री क्षत्रिय द्वारा लगातार निरीक्षण कर नाले की सफाई, वैकल्पिक नाली निर्माण एवं नाले से पानी निकासी अच्छी तरह से निर्बाध रहे। इसके लिए सतत रूप से कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जल भराव की समस्या को खोजकर उसके निराकरण पर शीघ्रता से कार्य किया जा रहा है। तेज बारिश होने पर पैठुडबरी, संजय मार्केट एवं रामनिवास टॉकीज से लगे घरों में भी नाले के पानी घुसने की समस्या होती है। यहां जल भराव की तकनीकी विकल्प के माध्यम से निराकरण करने की दिशा में कार्य किया गया। पूर्व में रामनिवास टॉकीज के सामने सड़क को काटकर नाले से मिलाया गया। इसी तरह रामनिवास टॉकीज के सामने की ओर नाले के दोनों तरफ दीवार होने के कारण नाली सकरी होने के साथ इसकी अच्छी तरह से सफाई के लिए जगह नहीं मिलने से इसकी सफाई करने में सफाई कर्मियों को परेशानी होने की बातें सामने आई थी, जिसपर टॉकीज के सामने नाले से लगे दीवार को तोड़कर मशीन से सफाई करने संबंधित विकल्प पर कार्य किया गया। इसके लिए आयुक्त श्री क्षत्रिय ने मार्बल व्यवसाई श्री चैतन्य केडिया के भूमि पर बने दीवार को तोड़ने की अनुमति देने संबंधित सहयोग करने चर्चा की। भूमि के काबिज श्री केडिया द्वारा दीवार तोड़ने और नाले सफाई में सहयोग करने की बात कही गई। इसके बाद आज सुबह से ही जेसीबी से रामनिवास टॉकीज स्थित केडिया परिसर के नाले से लगे दीवार को तोड़कर पोकलेन से नाले की सफाई करते हुए उसमें फंसे गा, मलवा, कचरा, झाड़ियां को निकाल कर नाले का गहरीकरण किया गया। इससे यहां नाले से पानी निकासी और अच्छी तरह से होने लगी है। कार्य के दौरान भूमि स्वामी श्री चैतन्य केडिया, सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी सहित सफाई एवं वाहन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *