• Wed. Apr 23rd, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

वाटरशेड यात्रा से गांव-गांव तक पहुंचा जल संरक्षण का संदेश 

Bychattisgarhmint.com

Apr 12, 2025

रायगढ़, 11 अप्रैल 2025/ जिला रायगढ़ के विकासखण्ड में संचालित परियोजना डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाय 2.0/1 के ग्राम टेरम में आयोजित वाटरशेड यात्रा आउटरिच अभियान में जलग्रहण समिति के अध्यक्ष, परियोजना अधिकारी एवं डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाय 2.0 के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रभात फेरी, जल-शपथ, पानी की पाठशाला, श्रम दान के अतिरिक्त पौधरोपण, के.व्ही.के.के वैज्ञानिक द्वारा मृदा एवं जल संरक्षण हेतु जानकारी दी गई। जनप्रतिनिधि (सरपंच, जनपद सदस्य)द्वारा जल ग्रहण के महत्व के बारे में वक्तव्य दिया गया एवं ग्रीष्मकालीन धान के स्थान पर फसल चक्र, परिवर्तन करने पर बल दिया गया एवं शपथ लिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तौर पर रंगोली प्रतियोगिता, कविता पाठ और समूह नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस प्रकार रायगढ़ जिले में छत्तीसगढ़ राज्य के वाटरशेड यात्रा आउटरिच अभियान का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *