रायगढ़, 26 जून 2024/ शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में प्रशिक्षण सत्र 2024-2025 में व्यवसाय स्टेनोग्राफी (हिन्दी), कोपा, फैशन, डिजाईन एण्ड टेक्नालॉजी, डे्रस मेकिंग, कॉस्मेटोलॉजी, आईसीटीएसएम, सरफेस ऑर्नामेंटेशन टेक्नीक्स (एंब्रॉयडरी)में आवेदन प्रारंभ होने जा रहा है। इच्छुक आवेदक वेबसाइट www.cgstate.gov.in में 3 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय प्राचार्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।