*रायगढ़, 1 सितम्बर2023/ छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति रायपुर के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित मिशन वात्सल्य के तहत चाईल्ड हेल्प लाईन की स्थापना किशोर न्याय बोर्ड भवन के प्रथम तल पंजरी प्लांट, रायगढ़ में की गई है। चाईल्ड हेल्प लाईन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जो कि देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों हेतु 24 घंटे आपातकालीन सेवा प्रदान करती है। टोल फ्री नंबर 1098 पर बच्चा स्वयं अथवा कोई भी व्यक्ति उपरोक्त श्रेणी के बच्चों की मदद हेतु टोल फ्री नंबर पर नि:शुल्क कॉल कर संपर्क कर सकते है।