● तीन आरोपियों से 16 लीटर अवैध महुआ शराब और बिक्री रकम जप्त, आरोपियों पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई
*रायगढ़* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर कल दिनांक 04.09.2023 को थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर के नेतृत्व में तमनार पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री की सूचनाओं पर ग्राम मौहापाली, जरेकेला, डोलेसरा, मिलूपारा, उरबा, छिरवानी में छापेमार कार्रवाई कर तस्दीक किया गया, जहां ग्राम छिरवानी, मिलूपारा और उरबा में पुलिस टीम ने अवैध शराब बिक्री के लिये रखे 03 आरोपियों से अवैध शराब जप्त किया गया है, जिनके पास से अवैध शराब के साथ बिक्री रकम भी बरामद किये गये है ।
पुलिस टीम ने मिलूपारा के जीवन लाल अगरिया द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रेड कार्यवाही किया गया, आरोपी जीवन लाल अगरिया पिता स्व. शिव प्रसाद अगरिया उम्र 25 वर्ष सा. मिलूपारा स्कूल के पीछे थाना तमनार के पास से 04 लीटर महुआ शराब और बिक्री रकम 50 रूपये बरामद हुआ । वहीं ग्राम उरबा बाजार पारा में आरोपी मनोहर राठिया पिता यदुमणी राठिया उम्र 29 वर्ष सा. उरबा दर्रीपारा थाना तमनार के पास से भी 04 लीटर महुआ शराब और बिक्री रकम की जप्ती की गई है ।
ग्राम छिरवानी में *आरोपी सुबेचन बेहरा पिता साधुराम बेहरा उम्र 40 वर्ष सा0 छिरवानी थाना तमनार* के घर रेड कार्रवाई में आरोपी द्वारा मकान बाड़ी में छिपाकर रखा हुआ 8 लीटर महुआ शराब कीमती 1600 रूपये व बिक्री रकम 100 रूपये पेश किया गया जिससे विधिवत अवैध शराब और शराब बिक्री रकम की जप्ती कर आरोपी को थाने लाया गया । आरोपियों पर थाना तमनार में पृथक-पृथक आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है । शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, महिला प्रधान आरक्षक उषारानी तिर्की, आरक्षक पुरूषोत्तम सिदार, भीष्मदेव सागर, नंद कुमार पैंकरा की अहम भूमिका रही है ।
Sell My House Fast In Tampa, FL
Pokerace99
Linetogel
Danatoto
shiokambing2
Ziatogel
togelon
Koitoto
medyum almanya
best ontario online casinos
AI crypto trading software
AI for crypto market prediction