रायगढ़, 21 जनवरी 2026/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 01 फरवरी 2026 को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-26) दो पालियों में आयोजित होगी। जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित होगी। इसी तरह द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.45 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, रायगढ़ द्वारा आदेश जारी कर जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिए 3 सदस्यीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। उड़नदस्ता दल परीक्षा अवधि के दौरान संबंधित परीक्षा केंद्रों पर सतत निगरानी रखेगा। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अनियमितता पाए जाने पर तत्काल जिला नोडल अधिकारी के संज्ञान में लाकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में आयोजित परीक्षा में जिन 3 सदस्यीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है इनमें दल 1 में तहसीलदार रायगढ़ श्री शिवकुमार डनसेना मोबा. 99812-47521, व्याख्याता श्री नीलेष वैद्य मोबा.94791-40110 एवं सहायक उप निरीक्षक श्री रमेष शर्मा मोबा.62619-79765 शामिल रहेंगे। इसी तरह दल दल क्रमांक 2 में नायब तहसीलदार श्री हरनंदन बंजारे मोबा.93021-80957, व्याख्याता गीता पटेल मोबा.95899-63538 एवं प्रधान आरक्षक श्री जुबराज सिंह राठिया मोबा. 91748-20489 को शामिल किया गया है। दल क्रमांक 3 में नायब तहसीलदार श्री पंकज कुमार मिश्रा मोबा.91097-74071, व्याख्याता श्री रामकुमार पटेल मोबा.91655-03089 एवं प्रधान आरक्षक श्री विकास पटेल मोबा.94060-40299 को शामिल किया गया है।
इसी तरह द्वितीय पाली आयोजित परीक्षा के दौरान जिन 3 सदस्यीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है इनमें दल क्रमांक 1 में तहसीलदार रायगढ़ श्री शिवकुमार डनसेना मोबा. 99812-47521, व्याख्याता श्री नीलेश वैद्य मोबा.94791-40110 एवं सहायक उप निरीक्षक श्री रमेश शर्मा मोबा.62619-79765 शामिल रहेंगे। इसी तरह दल दल क्रमांक 2 में नायब तहसीलदार श्री हरनंदन बंजारे मोबा.93021-80957, व्याख्याता गीता पटेल मोबा.95899-63538 एवं प्रधान आरक्षक श्री जुबराज सिंह राठिया मोबा. 91748-20489 को शामिल किया गया है। दल क्रमांक 3 में नायब तहसीलदार श्री पंकज कुमार मिश्रा मोबा.91097-74071, व्याख्याता श्री रामकुमार पटेल मोबा.91655-03089 एवं प्रधान आरक्षक श्री विकास पटेल मोबा.94060-40299, दल क्रमांक 4 में प्र.तहसीलदार पुसौर सुश्री अनुराधा पटेल मोबा. 87708-10450, व्याख्याता श्रीमती ज्योति मेहर मोबा.98936-60972, आरक्षक श्री प्रमोद सागर मोबा.88273-05512 एवं दल क्रमांक 5 में तहसीलदार घरघोड़ा श्री मनोज गुप्ता मोबा.94252-46321, व्याख्याता श्री प्रमोद पटेल मोबा.94062-20417 एवं आरक्षक श्री जसवंत टोप्पो मोबा.73543-61617 शामिल रहेंगे।
टीईटी परीक्षा 1 फरवरी को, 3 सदस्यीय उड़नदस्ता दल गठित
