निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने पत्रकारों से की चर्चा
स्वच्छता ही सेवा श्रमदान कार्यक्रम में योगदान देने शहरवासियों से अपील
रागयढ़। डेंगू का लार्वा साफ पानी में ही पनपता है। इसलिए घर में किसी भी स्तर पर कूलर, खुले हुए पानी टंकी, फ्रीज के ट्रे या फिर पुराने कबाड़ी टूट फूट सामान, टायर में पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। ऐसे पानी में एंटी लार्वी दवा का छिड़काव या फिर सूखा रखने की कोशिश होनी चाहिए। डेंगू के प्रति जागरूकता से ही हम इस साल नहीं बल्कि आने वाले सालों में इससे बचे रहेंगे।
उक्त बातें शनिवार को निगम कार्यालय में आयोजित मीडिया से चर्चा के दौरान कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कही। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा डेंगू नियंत्रण के लिए मिशन मोड पर कार्य किया जा रहा है। डोर टू डोर सर्वे में शहर के शत-प्रतिशत घरों को कवर कर लिया गया। इधर हर रोज वार्डों का भी भ्रमण कर शहरवासियों को जागरूक किया जा रहा है। निगम द्वारा 18 फागिंग मशीनों से मच्छर को मारने वार्डों में लिक्वीड और डीजल मिक्स धुंआ कराया जा रहा है। इसी तरह 48 स्प्रे मशीन से वार्डों में मच्छर के लार्वा मारने दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। गड्ढ़ों व खाली जगहों में भरे पानी में जले हुए मोबिल डलवाया गया है। सफाई दरोगा की टीम द्वारा लगातार घरों व व्यावसायिक संस्थानों में जांच कर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। टोल फ्री नंबर पर काल आने पर सफाई कुछ ही घंटों के अंदर कराई जा रही है। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि नाली की सफाई नहीं होने, कचरा जमा होने पर डेंगू नहीं फैलता है, क्यों कि डेंगू का मच्छर हमेशा साफ पानी और ऐसे पानी जो किसी बर्तन या पात्र में हो, जहां पर सीधे तौर पर सूर्य का प्रकाश नहीं पहुंचता हो वहां पर तेजी से पनपनता है। इसी तरह जहां पर भी कचरा उठाया जा रहा है या डंप रहता है, वहां एंटी लार्वी साइट दवा छिड़काव के साथ चूना और मेलाथियान मिक्स पाउडर का भी छिड़काव किया जाता है। चर्चा के दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने डेंगू से बचाव के लिए शहरवासियों में जागरूकता लाने मीडिया से अपील की।
स्वच्छता ही सेवा श्रमदान में योगदान की अपील
निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 15 सिंतबर से स्वचछता संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें केंद्र व राज्य शासन ने इस बार 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती के पूर्व 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक एक घंटा श्रमदान से सफाई करने का आहवान किया है। इसपर शहर के सभी वार्डों में निगम प्रशासन द्वारा श्रमदान से सफाई कार्य किया जाएगा है। अभियान में श्रमदान में शामिल होकर योगदान देने निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी शहरवासियों से अपील की है।
यहां आयोजित होंगे श्रमदान से कार्यक्रम
वार्ड क्र. 1 मुक्तिधाम, वार्ड क्र. 2 शिवम विहार गली नंबर 03, वार्ड क्र. 3 संजय मैदान, वार्ड क्र. 14 रामलीला मैदान, वार्ड क्र. 15 बुढ़ी माई मंदिर, वार्ड क्र. 16 बैकुंठपुर गली, वार्ड क्र. 39 विकास नगर गली नंबर 02, 03, वार्ड क्र. 40 बंधन बैंक के सामने, वार्ड क्र. 4 कब्रिस्तान (सावन कुमार वार्ड), वार्ड क्र. 5 बापू नगर के पीछे कार्मेल स्कूल गेट पास, वार्ड क्र. 6 मुक्तिधाम, वार्ड क्र. 7 गंगाराम तालाब, वार्ड क्र. 43 गोरखा स्कूल, वार्ड क्र. 44 पतरापाली तालाब, वार्ड क्र. 45 भगवानपुर तालाब, वार्ड क्र. 46 साईं कॉलोनी, वार्ड क्र. 8 तुरिपारा रोड, वार्ड क्र. 9 चांदमारी स्कूल, वार्ड क्र. 10 मुक्तिधाम, वार्ड क्र. 11 पुछा पारा तालाब, वार्ड क्र. 12 स्टेट बैंक मुख्य शाखा, वार्ड क्र. 13 केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड, वार्ड क्र. 17 जय सिंह तालाब, वार्ड क्र. 20 गुरुनानक स्कूल के पास, वार्ड क्र. 18 पोस्ट ऑफिस के पीछे, वार्ड क्र. 19 गौरीशंकर मंदिर, वार्ड क्र. 29 मुक्तिधाम, वार्ड क्र. 30 मिनी माता चौक, वार्ड क्र. 31 कब्रिस्तान, वार्ड क्र. 36 ईरानी पारा, वार्ड क्र. 37 शीला तिवारी के घर के आसपास, वार्ड क्र. 38 सोनुमुड़ा तालाब, वार्ड क्र. 21 कब्रिस्तान, वार्ड क्र. 22 दुर्गा मंदिर के पास, वार्ड क्र. 23 सिंधी कॉलोनी, वार्ड क्र. 24 माँ मेडिकल शारदा युवा मंच, वार्ड क्र. 25 पहाड़ मंदिर, वार्ड क्र. 26 टी. वी. टावर रोड, वार्ड क्र. 47 विजयपुर तालाब, वार्ड क्र. 48 पंचवटी कॉलोनी के पास, वार्ड क्र. 27 मांगलिक भवन तालाब, वार्ड क्र. 28 मुक्तिधाम, वार्ड क्र. 32 फटहामुड़ा तालाब, वार्ड क्र. 33 पुराना पार्षद गली परिया पारा, वार्ड क्र. 34 कबीर चौक, वार्ड क्र. 35 दुर्गा चौक मिठठुमुड़ा, वार्ड क्र. 41 छातामुड़ा तालाब, वार्ड क्र. 42 अमलीभौना स्कूल पर विशेष सफाई अभियान आयोजित किया जायेगा। यह अभियान जीरो वेस्ट इवेंट और नो सिंगल यूज प्लास्टिक पर आधारित हैं तो पानी का बोतल स्वयं लेके आयेंगे और सफाई सामग्री जैसे झाड़ू, पानी की बाल्टी, मग आदि भी स्वयं को लाना होगा।

Luxury333
shiokambing2
Pokerace99
Pokerace99
Danatoto
Pasarantogel
sell USDT for Euro in Austria
Koitoto
medyum
best paying online casino
crypto trading machine learning models
barcatoto login
coach for ambitious women
justlend
JustLend DAO
Inchiriere utilaje Ilfov
Porn
oppatoto
UFABET
Bk8
Udintogel
psihologie clinica Constanta
indratogel
Luxury777
consiliere vocationala Constanta
kepritogel
I like the way you explained this topic.
I appreciate the effort you put into writing this.
Clear and precise, well written.
Great insights, I’ll apply this in my work.
Excellent explanation, you made it simple.
Ideal homes Portugal team work