सारंगढ़ बिलाईगढ़ 26 अक्टूबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने निर्वाचन भंडार गृह, निर्वाचन कार्यालय, वाहन कक्ष, प्रेक्षक कक्ष, मतदान दलों की रवानगी-वापसी कक्ष आदि का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने लोक निर्माण विभाग और सारंगढ़ के मंडी प्रबंधन द्वारा किए जा रहे निर्वाचन मूलभूत सुविधाओं और वाहन व्यवस्था के नोडल अधिकारी से उपलब्ध और आवंटित वाहनों की जानकारी ली। इसी प्रकार भंडार कक्ष में आवश्यक प्रपत्रों, मोकपोल सहित अन्य सील, स्टांप, निर्वाचन नियमावली के पुस्तक आदि की उपलब्धता की जानकारी ली। इस अवसर पर डॉ. सिद्दीकी ने मतदान दलों को संबंधित मशीनों का वितरण के बाद रवानगी और वापसी का रजिस्टर में रिपोर्टिंग आदि के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, उप निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी मोनिका वर्मा व डॉ स्निग्धा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टी आर महेश्वरी, नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान, तहसीलदार आयुष तिवारी, मंडी के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने निर्वाचन की व्यवस्था का भौतिक सत्यापन की

Pokerace99
Pokerace99
Danatoto
trade USDT in UK
Pasarantogel
Koitoto
Koitoto
sell USDT TRC20 in Indonesia
medyum
ontario online casinos
best crypto AI projects
AI crypto trading software