• Thu. Oct 30th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

भारतीय संविधान की प्रस्तावना का हुआ पाठन

Bychattisgarhmint.com

Nov 26, 2023

● पुलिसकर्मियों ने थाने व पुलिस कार्यालय में किया भारतीय संविधान के प्रस्तावना का पाठन

 रायगढ़ । भारत सरकार द्वारा भारत रत्न डॉ0 बी. आर. अंबेडकर की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया है । चूंकि वर्तमान में राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है, इसे ध्यान में रखते हुए आज 26 नवंबर 2023 को भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) का पुलिस कार्यालय व विभिन्न थानों में पुलिसकर्मियों द्वारा सामूहिक रूप से पाठन किया गया । पुलिस कार्यालय में डीएसपी निकिता तिवारी द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पठन किया गया, जिसे उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों ने दोहराया। इसी प्रकार थानों में होने वाली प्रात: गणना में पुलिसकर्मियों ने संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया । विदित हो कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) ऑनलाइन पाठन हेतु निर्मित वेब पोर्टल पर भी उपलब्ध है ।
45 thoughts on “भारतीय संविधान की प्रस्तावना का हुआ पाठन”
  1. I’ve been using it for since launch for providing liquidity, and the trustworthy service stands out. The mobile app makes daily use simple.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *