कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में मॉकड्रिल
3 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से केआईटी गढ़उमरिया में होगा मतगणना कार्य
रायगढ़, 2 दिसम्बर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत मतगणना तिथि 03 दिसम्बर को होने वाले मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में आज मतगणना स्थल केआईटी गढ़उमरिया में मॉक ड्रील किया गया। इस दौरान मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना कार्य के विभिन्न प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोयल ने कहा कि मतगणना तिथि 03 दिसम्बर को मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सुबह 6.30 बजे मतगणना कक्ष में उपस्थित होना अनिवार्य है। इसके अलावा मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा मतगणना दिवस पर सुबह 6.45 बजे बजे स्ट्रांग रूम के खुलने तथा 07.00 बजे मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को ब्रीफिंग करने आदि प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी। सुबह 08 बजे सर्वप्रथम डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी एवं सुबह 08.30 बजे से कंट्रोल यूनिट से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम से गणना कक्ष तक के सीसी टीवी कैमरा का अवलोकन किया। साथ ही कम्प्यूटर कक्षए गणना स्थल एवं मीडिया सेंटर का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, निगम आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी, सभी रिटर्निंग ऑफिसर तथा सभी मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित रहे।
Linetogel
Pokerace99
Pokerace99
shiokambing2
swap USDT in UK
Danatoto
Danatoto
Pasarantogel
Ziatogel
togelon
Anyswap
almanya medyum
Koitoto
top 10 online casinos ontario
best AI crypto signals provider
Token Metrics review
AI for crypto volatility