● एक ही दिन 54 व्यक्तियों पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही में 142 लीटर शराब जप्त
● 159 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कापू और लैलूंगा पुलिस ने हथियार समेत पकड़े गए आरोपियों पर आर्म्स एक्ट
● चक्रधरनगर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज कनकतुरा मार्ग पर 30 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी की गिरफ्तार, सट्टा पट्टी लिखने वालों और सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर भी कार्यवाही
रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री संजय महादेव के मार्गदर्शन पर कल सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया है । जिले में समय-समय पर चलाए जा रहे अभियान के जरिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार का बदमाशों को संदेश है कि उनकी सक्रियता बढ़ने नहीं दी जाएगी यदि वे अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाते हैं तो उन पर जिला बदर कार्यवाही किया जायेगा, जिले में पुलिस एक्टिव मोड पर नजर आ रही है, प्रतिदिन चौक चौराहा पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है । कल अभियान दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत आबकारी एक्ट के *कुल 54 प्रकरण बनाए गए हैं जिसमें 142 लीटर देशी/विदेशी शराब की जप्ती हुई* है । वहीं क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने झगड़ा मारपीट में संलग्न रहने वाले *159 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक धारा 151, 107, 116 (3) CrPC के तहत कार्यवाही* किया गया है ।
विशेष अभियान में टीआई चक्रधरनगर प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा मेडिकल कॉलेज कनकतुरा मार्ग पर आरोपी मुंसाद अहमद पिता सब्बीर अहमद उम्र 20वर्ष साकिन पंजरी प्लाट चक्रधर नगर रायगढ़ को 30 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है तथा सट्टा पट्टी लिखने वालों की सूचना पर कार्यवाही करते हुये बंगाली कालोनी के पास पास्कल तिर्की पिता भूनेश्चर तिर्की उम्र 25 साल, बोईरदादर चौक पर गोविंदा जाल उर्फ अंशू नायक पिता स्व ललित जाल सा. आईटीआई कालोनी अम्बडेकर आवास एवं गोपालपुर चौक के पास रंजित रात्रे पिता स्व राजेश रावे उम्र 42 वर्ष साकिन गोपालपुर कोरियादादर को सट्टापट्टी लिखते रंगे हाथ गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया । इसी क्रम में क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब खोरी करने वालों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।
लैलूंगा एवं कापू पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही सहित धारदार हथियार के साथ सार्वजनिक स्थानों पर पकड़े गये दो बदमाश- राहुल सारथी पिता पिन्टू सारथी उम्र 23 वर्ष साकिन इन्दिरा नगर लैलूंगा एवं सुखसाय पिता रखल साय 42 साल निवासी ग्राम बालकपोड़ी टिकरापारा थाना कापू पर आर्मर्स एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा गया है ।
Sell My House Fast In Tampa, FL
Linetogel
Pokerace99
Danatoto
convert USDT in Linz
swap USDT in Madrid
Ziatogel
almanya medyum
Alpaca Finance
sell USDT in Germany
sell USDT in Bandung
Koitoto
online casino ontario
AI for crypto tax reporting
Bittensor (TAO) AI
best AI crypto trading platform
algorithmic crypto trading