85 प्लस आयु वर्ग के लोगों के लिए होम वोटिंग की प्रक्रिया 27 अप्रैल से होगी शुरू
रायगढ़, 26 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु सुविधा केन्द्र बनाया गया है। इसी कड़ी में कलेक्टोरेट परिसर रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष के प्रथम तल को मतदाता सुविधा केन्द्र बनाया गया है। जहां आज पहले दिन 39 कर्मियों ने डाक मत पत्र से मतदान किया। इसी तरह 85 प्लस आयु वर्ग के लोगों के लिए आज 27 अप्रैल से होम वोटिंग की भी प्रक्रिया शुरू होगी। जहां जिले के ऐसे उम्र के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल डाकमत श्री महेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए रायगढ़ जिले में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा हेतु सुविधा केन्द्र एवं पोस्टल वोटिंग सेन्टर (पीवीसी)का गठन करते हुए मतदान कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। जिसके तहत मतदान दल कर्मचारी एवं अन्य जिलों से प्राप्त डाक मतपत्र के आवेदक, वाहन चालक, नगर सेनानियों, अनिवार्य सेवा के मतदाताओं एवं अन्य निर्वाचन कर्तव्यों में संलग्न मतदाताओं के मतदान हेतु सुविधा केन्द्र/ पोस्टल वोटिंग सेन्टर (पीवीसी) कलेक्टोरेट परिसर रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष प्रथम तल को मतदाता सुविधा केन्द्र बनाया गया है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र 15-लैलूंगा, 16-रायगढ़, 18-खरसिया एवं 19-धरमजयगढ़ के मतदाता 26 से 30 अप्रैल तथा 1 से 6 मई 2024 तक प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है।
इसी तरह फॉर्म 12 में विधिवत आवेदन करने वाले पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी लैलूंगा, रायगढ़, खरसिया एवं धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र वार 29 एवं 30 अप्रैल तथा 1 मई 2024 को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक पुलिस कंट्रोल रूम चक्रधरनगर रायगढ़ में जाकर डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कर सकते है।
निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात 39 लोगों ने किया डाकमत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग

Sell My House Fast In Tampa, FL
Pokerace99
Linetogel
Pokerace99
Danatoto
shiokambing2
swap USDT in Madrid
Ziatogel
exchange USDT in Graz
togelon login
Koitoto
medyum
online casino ontario
AI risk management crypto
AI crypto sentiment analysis