• Mon. Jun 30th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

समस्याओं के निराकरण के लिए लोगों तक पहुंच रहा जिला प्रशासनघरघोड़ा के बरौनाकुंडा में लगा पहला जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर

Bychattisgarhmint.com

Jul 11, 2024


दूरस्थ अंचल में समस्याओं का निराकरण व शासन की योजनाओं को पहुंचाना हमारा लक्ष्य-कलेक्टर श्री कातिकेया गोयल 
शिविर में 2440 आवेदनों का किया गया निराकरण 

रायगढ़, 11 जुलाई 2024/ जन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन अब लोगों तक पहुंच रहा है। जिले का पहला जनसमस्या निवारण शिविर घरघोड़ा के दूरस्थ ग्राम बरौनाकुंडा में लगाया गया। यहां आस पास के 14 ग्राम पंचायतों के निवासियों के समस्याओं और आवेदनों का निराकरण किया गया। 
            कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि लंबे समय बाद जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य दूरस्थ अंचल में आप तक पहुंचकर आपकी समस्याओं का निराकरण करना और शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसलिए सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी यहां पहुंचे है। आप सभी शासन की इन योजनाओं के बारे में जाने, समझें और उनका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्ता पूर्वक निराकरण आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। महिलाओं के स्वास्थ्य और बच्चों में कुपोषण स्तर की नियमित जांच पर उन्होंने बल दिया और लोगों से भी अपील किया कि जागरूक होते हुए बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान दें। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि विभागों के स्टाल में जाकर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में खून की जांच करवाएं। जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना वे अपना कार्ड जरूर बनवाएं। आधार कार्ड में त्रुटि तो है तो उसे भी सुधार करवाये। जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। जनपद अध्यक्ष श्रीमती सहोद्रा राठिया ने इस अवसर पर कहा कि यह जिला प्रशासन की अभिनव पहल है। जो दूरस्थ अंचल के गांवों में जन समस्या निवारण शिविर लगाकर जिला स्तर के सभी अधिकारी यहां के निवासियों के समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे है। उन्होंने उपस्थित लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज एक साथ शासन की सभी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है आप अपनी आवश्यकतानुसार योजनाओं का लाभ उस विभाग के काउंटर पर जाकर अवश्य लें। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने शिविर स्थल पर हर काउंटर का निरीक्षण कर वहां विभागीय अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों व उनके निराकरण पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।  
              शिविर में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य श्री संतोष राठिया, जनपद अध्यक्ष घरघोड़ा श्रीमती सहोद्रा राठिया, अरुणधर दीवान, श्री साहनू राम पैंकरा, श्री नरेश बेहरा, श्री जेनेश्वर मिश्रा, श्रीमती फूलो बाई, श्रीमती ममता अशोक पंडा, श्री रमेश गुप्ता, डॉ.राजेश पटेल, एसडीएम श्री रमेश मोर, तहसीलदार श्री विकास जिंदल, जनपद सीईओ लैलूंगा श्री विरेन्द्र राय, ईई पीएचई श्री परीक्षित चौधरी, सीएमएचओ डॉ.बी.के.चंद्रवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी तरशिला एक्का, उप संचालक कृषि श्री अनिल वर्मा, सहायक संचालक मत्स्य श्री एम.के.पाटले, ईई विद्युत विभाग श्री आर.के.राव सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
14 पंचायतों में 1 सप्ताह तक आवेदन लेने लगा कैंप, 2440 आवेदन किए निराकृत
जन समस्या निवारण शिविर आयोजित होने से पूर्व बरौनाकुंडा सहित आसपास के 14 पंचायतों में 03 से 08 जुलाई तक लोगों से उनके आवेदन, मांग और शिकायत लेने के लिए शिविर लगाए गए। प्राप्त आवेदनों की छंटाई कर संबंधित विभागों में निराकरण के लिए भेजा गया। इस अवधि में 2 हजार 729 आवेदन प्राप्त हुए थे। जन समस्या निवारण शिविर में इनमें से निराकृत 2440 की जानकारी आवेदकों को दी गई। शिविर के दिन 584 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने शेष आवेदनों का शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निराकरण करते हुए आवेदकों को सूचित करने के लिए निर्देशित किया। 
विभागों ने बताया शासन की योजनाओं का कैसे लें लाभ
जन समस्या निवारण शिविर में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने मंच से शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित हितग्राहियों को बताया कि इन योजनाओं का लाभ कैसे लिया जा सकता है। इसमें स्वास्थ्य, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, राजस्व, कृषि, पुलिस, मछली पालन, उद्यानिकी, खाद्य, श्रम, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाय, वन, रेशम, जल संसाधन, एनआरएलएम, शिक्षा, सहकारिता, अपेक्स बैंक, डाक विभाग, आदिवासी विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने शासन की हितग्राही मूलक योजनाएं और उनके लाभ लेने की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण
जन समस्या निवारण शिविर के अंत में स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल सहित कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों ने वृक्षारोपण कर लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। इस अवसर पर पीपल, आम, आंवला आदि पौधे लगाए गए।
हितग्राहियों को दिया गया विभागीय योजनाओं का लाभ
जन समस्या निवारण शिविर के दौरान हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं के तहत सहायता राशि, सामग्री व प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना अंतर्गत सुश्री नैना बेहरा को 20 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा गया। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा सिंचाई पम्प व बीज वितरण किया गया। पशु पालन विभाग द्वारा मिनरक मिक्चर, पेंशन शाखा द्वारा पेंशन प्रमाण-पत्र, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड, राजस्व विभाग द्वारा वन पट्टा व आय, निवास प्रमाण-पत्र, मछली पालन विभाग द्वारा आईस बॉक्स व जाल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड व सिकल कार्ड मौके पर बनाए गए। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को गणवेश वितरण के साथ दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। मौके पर हितग्राहियों के मनरेगा जॉब कार्ड भी बनाया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों का अन्न प्रासन्न करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *