28 जुलाई, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर अवैध शराब, जुआ सट्टा, कबाड़ पर कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव द्वारा अपने स्टाफ को क्षेत्र में सतत पेट्रोलिंग कर अनैतिक कार्यों की सूचना लेने निर्देशित किया गया है । इसी कड़ी में कल दिनांक 27/07/2024 को थाने के देहात पेट्रोलिंग द्वारा मुखबीर सूचना पर रेगड़ा के जंगल के रास्ते में पैदल रेगड़ा की ओर एक थैला में शराब लेकर आ रहे व्यक्ति को पकड़ा गया । पूछताछ पर व्यक्ति अपना नाम राजकुमार उरांव पिता मोहर साय उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम छोटे रेगड़ा थाना चकधरनगर बताया जिसके कब्जे से 10 लीटर मुहआ शराब कीमती 1,000 रूपये का बरामद हुआ । राजकुमार उरांव द्वारा शराब बिक्री के लिए लेकर आना बताया । आरोपी के कृत्य पर थाना चक्रधरनगर में आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है । शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, आरक्षक शैलेन्द्र पैंकरा और रंजित भगत शामिल थे ।
Pokerace99
Pokerace99
sell USDT for Euro
shiokambing2
trade Tether in Madrid
dingdongtogel
Koitoto
medyumlar
best online casinos ontario
AI for crypto tax reporting
AI crypto trading