ब्लड बैंकों में उपलब्ध रक्त यूनिट और कंपोनेंट की जानकारी ई रक्तकोश वेबसाइट में नियमित रूप से अपडेट करने के दिए निर्देश
भीड़ वाले आयोजनों में समुचित सुरक्षा इंतजामों की हो व्यवस्था, कलेक्टर श्री गोयल के निर्देश
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने ली समय-सीमा की बैठक
रायगढ़, 13 अगस्त 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज समय-सीमा की बैठक में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के द्वारा डेंगू नियंत्रण के लिए की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों के लिए सोर्स रिडक्शन टीम के साथ जिला स्तरीय अधिकारी की भी ड्यूटी लगाई गई है। सभी अधिकारी अपनी टीम के साथ समन्वय बनाकर हर वार्ड में डेंगू के रोकथाम के लिए डोर टू डोर अभियान की फील्ड में निगरानी करें। डेंगू नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकता का काम है।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने केसीसी प्रकरणों में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति नहीं होने पर उप संचालक कृषि पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि स्वीकृति के लिए बाकी प्रकरणों को जल्द सैंक्शन दिलवाएं। साथ ही अपेक्स बैंक के अलावा दूसरे बैंकों से भी केसीसी के प्रकरणों को स्वीकृति दिलवाने के निर्देश उन्होंने दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि अभी त्योहारों का समय आ रहा है। देवस्थलों में भारी भीड़ जुटती है। ऐसे में सभी एसडीएम और पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में ऐसे स्थान जहां भीड़ इक_ा होती है वहां अतिरिक्त सतर्कता बरतें, सुरक्षा और लोगों के आवागमन को लेकर उस देवस्थल प्रबंधन व कार्यक्रम के आयोजकों से समन्वय बनाकर जरूरी व्यवस्था करवाएं।
कलेक्टर श्री गोयल ने समाज कल्याण विभाग के पेंशन योजना के हितग्राहियों के डीबीटी के लिए आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर अपडेशन का काम पूरा अपडेट करने के निर्देश उप संचालक समाज कल्याण को दिए। उन्होंने इस कार्य में सीईओ जनपदों का सहयोग लेने के निर्देश दिए। खाद्य विभाग के कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत पीडीएस दुकानों का ऑनलाइन संचालन होना है। उन्होंने खाद्य अधिकारी और ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को यह सुनिश्चित करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सितंबर माह से जिले में प्रयास आवासीय विद्यालय का संचालन शुरू होने जा रहा है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने इसके पूर्व की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। प्रभारी सहायक आयुक्त श्री महेश शर्मा ने बताया कि सितंबर माह से विद्यालय का संचालन शुरू होना है। इसके लिए लाइवलीहुड कॉलेज में व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री गोयल ने वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं छात्रों के आने से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री गोयल ने जल जीवन मिशन के कामों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ओवर हेड टैंक का निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता का काम है। जो ठेकेदार इस काम में लापरवाही कर रहा है, उसके ऊपर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने विकासखंड वार कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। खरसिया विकासखंड में काम की धीमी गति पर वहां के एसडीओ को काम में सुधार लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्लड बैंकों में उपलब्ध ब्लड यूनिट की जानकारी करें नियमित अपडेट
कलेक्टर श्री गोयल ने स्वास्थ्य विभाग के काम की समीक्षा करते हुए जिले में संचालित ब्लड बैंकों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए सभी ब्लड बैंकों में उपलब्ध रक्त यूनिट और उसकी मात्रा की जानकारी ई रक्तकोष वेबसाइट में नियमित रूप से अपडेट की जाए। उन्होंने धरमजयगढ़ और घरघोड़ा में ब्लड बैंक स्थापित किए जाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। जिससे दूर दराज के लोगों को भी इन सुविधाओं का लाभ मिल सके। कलेक्टर श्री गोयल ने जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन अपनी निगरानी मजबूत रखें। अस्पताल में अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार की गतिविधियों में संलिप्तता नहीं होनी चाहिए, सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम हो।
डेंगू नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकता का काम, वार्डों के प्रभारी अधिकारी डोर टू डोर अभियान की करें मॉनिटरिंग-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

Linetogel
Luxury333
Pokerace99
Danatoto
Pasarantogel
almanya medyum
Koitoto
best ontario online casinos
crypto trading bot API
automated crypto portfolio rebalancing
AI-driven crypto insights
barcatoto
VigorMuse Coaching
justlend
justlend v1
sapaturi fundatii Ilfov
Porn
Udintogel
ufasnakes
UFABET
ateliere de stimulare prin arta Constanta
evaluare psihologica Constanta
evaluare psihologica seniori
service Mustang Bucuresti
indratogel
kepritogel
Pokerace99
dominobet
I never thought of it this way, thanks for sharing.
This information is exactly what I was looking for.
Great job, your blog always helps me.
Excellent explanation, you made it simple.
This is exactly the guidance I needed.
Your blog posts are always top-quality.
fuck putin
Excellent explanation, you made it simple.
Ideal homes algarve head office
Ideal homes Portugals team members