• Fri. Sep 19th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने सभी सीएमओ को पेयजल, सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए

Bychattisgarhmint.com

Sep 13, 2025


नगरीय निकायों के कार्यों का कलेक्टर ने की समीक्षा

सरिया के अमृत मिशन 2.0 योजना के धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए

कलेक्टर का निर्देश :

•सभी सीएमओ पीएम आवास योजना शहरी के कार्यों को शीघ्र पूरा करें और 17 सितंबर को  आवास दिवस मनाएं
* डोर टू डोर करें कचरा कलेक्शन का अच्छा संचालन करें 
* सारंगढ़, बिलाईगढ़ और बरमकेला में जलावर्धन योजना के कार्य में प्रगति लाएं

सारगढ़ बिलाईगढ़, 13 सितंबर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सभी  सीएमओ और इंजीनियर के साथ बैठक लेकर नगरीय निकायों के कार्यों का विस्तृत समीक्षा किया। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी सीएमओ अपने शहर के बुनियादी सुविधा वार्डों और गलियों में पेयजल, साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर व्यवस्था को सुदृढ़ रखेंगे। कलेक्टर ने अधोसंरचना, 15वें वित्त आयोग और राज्य प्रवर्तित योजना मद के स्वीकृत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही वृक्षारोपण को भी पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

डॉ संजय कन्नौजे ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत स्वीकृत आवासों में जो आवास प्रगतिरत है या शुरू नहीं हो पाया है, वहां हितग्राहियों से सतत संपर्क कर उसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत नए सर्वे किए गए हितग्राहियों के लिए 17 सितंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का आवास दिवस मनाने के निर्देश दिए। नगरीय निकायों के वार्डों में शासकीय इलाज और दवा सुविधा का सही आंकलन करने के उद्देश्य से कलेक्टर ने धनवंतरी मेडिकल दुकान और मुख्यमंत्री मेडिकल यूनिट के तहत एंबुलेंस में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं निरीक्षण करने सीएमओ को निर्देश दिए। 

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने नगरीय निकायों के निर्माण और टेंडर कार्य में पूरे नियम का पालन पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी की विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सभी सीएमओ प्रतिदिन सुबह-सुबह अपने कार्यक्षेत्र में जाएं और वहां की साफ सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण करें। कलेक्टर ने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी को संपत्ति कर वसूली करने, पेंशन, राशन कार्ड और लोगों की मूलभूत समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता से सुनकर निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में नगरीय निकाय के नोडल अधिकारी, एसडीएम वर्षा बंसल, सभी सीएमओ और इंजीनियर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *