• Wed. Oct 15th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

रबी फसल के संबंध में हुआ कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन

Bychattisgarhmint.com

Oct 14, 2025

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 अक्टूबर 2025/ कृषि कार्यशाला सह प्रशिक्षण कलेक्टर सभाकक्ष सारंगढ़ में आयोजित किया गया। इस समीक्षा बैठक में प्रकाश सर्वे अपर कलेक्टर, मधु गबेल डिप्टी कलेक्टर, आशुतोष श्रीवास्तव उप संचालक, दिनेश गाँधी स्टेट हेड इफको कंपनी, भूपेंद्र पाटीदार जिला प्रतिनिधि, शारदा पैकरा बीज निगम प्रक्रिया प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी,  सारंगढ़, बिलाईगढ़ एवं बरमकेला के कृषि विकास अधिकारी एवं समस्त ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी उपस्थित हुए। इस कार्यशाला सह प्रशिक्षण में दिनेश गाँधी द्वारा नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के उपयोग एवं महत्त्व के विषय प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, एग्रीस्टेक पोर्टल में कृषक पंजीयन, धान खरीदी कृषकों कैरी फारवर्ड, वन पट्टाधारी कृषकों के सत्यापन, ग्रीष्मकालीन धान का रकबा कम कर दलहन तिलहन एवं अन्य उद्यानिक फसले बोने की रणनीति, बीज उत्पादन कार्यक्रम, फसल कटाई प्रयोग एवं अन्य समसामयिक विषयों पर प्रकाश सर्वे अपर कलेक्टर द्वारा समीक्षा लिया गया। 

रबी फसल 2025-26 हेतु सभी योजनाओं के लक्ष्य एवं तैयारियों के सम्बन्ध में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों एवं क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों तथा बीज निगम प्रक्रिया प्रभारी से बीज के उपलब्धता के विषय पर चर्चा किया गया। एग्रीस्टेक पोर्टल में कृषक पंजीयन शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ई केवाईसी, आधार सीडिंग, लैंड सीडिंग एवं वन पट्टा धारक कृषकों का सत्यापन दो दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। रजत जयंती महोत्सव 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के मध्य जिले में मनाया जाएगा। इस सम्बन्ध में आशुतोष श्रीवास्तव उप संचालक कृषि जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ द्वारा सभी विकासखंडो को विकासखंड स्तर कृषक प्रशिक्षण एवं राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन–तिलहन अंतर्गत जिला स्तरीय किसान मेला आयोजन किये जाने हेतु दिशा निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *