● आदतन आरोपी सुरेंद्र कुमार राठिया, 15 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल
रायगढ़, 19 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन और एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में चौकी जोबी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर ने ग्राम खड़गांव में अवैध शराब कारोबार पर कार्रवाई की है। महिला समिति के साथ संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र कुमार राठिया पिता जयपाल उम्र 34 वर्ष निवासी खड़गांव के घर रेड कर 15 लीटर हाथ भट्टी की महुआ शराब बरामद की। आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है। दरअसल 18 अक्टूबर को ग्राम खम्हार स्थित खड़गांव की शराब मुक्ति महिला समिति से चौकी प्रभारी को सूचना मिली थी कि ग्राम खड़गांव में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम महिला समिति के साथ गांव पहुंची और गांधी चौक पर लोगों से जानकारी ली। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गांव का सुरेंद्र कुमार राठिया अपने घर में अवैध शराब रखकर गुप्त रूप से बिक्री कर रहा है। पुलिस और महिला समिति की टीम ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी के घर पर रेड की। इस दौरान सुरेंद्र राठिया पुलिस और समिति के सदस्यों को देखकर घर के अंदर से थैला लेकर भागने लगा, जिसे हमराह स्टाफ और गवाहों की मदद से पकड़ा गया। तलाशी लेने पर थैले में पारदर्शी प्लास्टिक पॉलिथीन में भरा 15 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 2,250 रुपये है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई। बताया गया कि आरोपी पूर्व में भी इसी अपराध में जेल भेजा जा चुका था और छूटने के बाद पुनः अवैध शराब के कारोबार में सक्रिय हो गया था। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर, प्रधान आरक्षक दशरथ लाल सिदार, आरक्षक राजेंद्र राठिया, अश्वनी और राजाराम राठिया के साथ महिला समिति की विशेष भूमिका रही।
