• Tue. Oct 28th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

कलेक्टर ने पीएम सूर्य घर बिजली योजना की प्रगति का समीक्षा किया

Bychattisgarhmint.com

Oct 24, 2025


डॉ कन्नौजे ने लक्ष्य के विरुद्ध कम प्रगति पर नाराजगी जताई

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 अक्टूबर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने शुक्रवार को जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति के संबंध में विद्युत कंपनी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं जनपद पंचायत सीईओ की बैठक लेकर समीक्षा किया। इस अवसर पर जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे। उन्होंने जिले के निर्धारित 9000 लक्ष्य के विरुद्ध कम आवेदन एवं कम सोलर पैनल स्टॉलेशन होने नाराजगी व्यक्त करते हुए उसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शासन की महत्त्वाकांक्षी योजना है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाने विभागीय अधिकारी पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। इसके लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स, राइस मिलर, जनप्रतिनिधि, सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी और आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्तियों के निजी आवास में इस योजना का लेने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता विद्युत, समस्त सीएमओ, नगरपालिका, नगर पंचायत, सीईओ जनपद पंचायत को इसका व्यापक प्रचार कर प्रगति लाने के निर्देश निर्देश दिए। सभी नगरीय निकायों एवं ब्लॉकों में अनुबंधित निजी कंपनियों (वेंडरो) की सूची एवं मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं। योजना के तहत उपभोक्ताओं को आकर्षक सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनुदान

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को एक लाख 8 हजार रूपये का अनुदान सीधे उनके बैंक खाता में भुगतान किया जाता है। 1 किलोवाट रूफ टाॅप सोलर क्षमता का संयंत्र स्थापित कराने पर कुल लागत 60 हजार का लागत आएगा, जिसमें केन्द्र सरकार की ओर से 30 हजार का अनुदान और  छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 15 हजार रूपए का अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए हितग्राही को अपने घर में पीएम सूर्य घर का सेटअप लगाने के लिए न्यूनतम 15 हजार रूपए नगद या बैंक ऋण (लोन) के माध्यम से भुगतान करना होगा। 

इसी प्रकार 2 किलोवाट रूफ टाॅप सोलर क्षमता का संयंत्र स्थापित कराने पर कुल लागत 1 लाख 20 हजार का लागत आएगा, जिसमें केन्द्र सरकार की ओर से 60 हजार का अनुदान और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 30 हजार रूपए का अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए हितग्राही को अपने घर में पीएम सूर्य घर का सेटअप लगाने के लिए न्यूनतम 30 हजार रूपए नगद या बैंक ऋण (लोन) के माध्यम से भुगतान करना होगा। 

3 किलोवाट रूफ टाॅप सोलर क्षमता का संयंत्र स्थापित कराने पर 1 लाख 80 हजार का लागत आएगा, जिसमें केन्द्र सरकार की ओर से 78 हजार रूपए और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 30 हजार रूपए का अनुदान मिलेगा। इसके लिए हितग्राही को अपने घर में पीएम सूर्य घर का सेटअप लगाने के लिए न्यूनतम 72 हजार रूपए नगद या बैंक ऋण (लोन) के माध्यम से भुगतान करना होगा।

One thought on “कलेक्टर ने पीएम सूर्य घर बिजली योजना की प्रगति का समीक्षा किया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *