सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 अक्टूबर 2025/राज्य स्थापना के रजत वर्ष 2025 में खाद्य विभाग द्वारा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के 2 लाख 22 हजार 65 राशनकार्डधारियों उनके राशन कार्ड अनुसार शासकीय उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से सस्ते दर पर चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक लाख 6 हजार 528 हितग्राहियों को मुफ्त रसोई गैस उपलब्ध कराया जा रहा है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 89 हजार 555 पंजीकृत कृषक से 4 लाख 65 हजार 671.32 मीटरिक टन की खरीदी की गई।
