• Thu. Dec 4th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

एसआईआर: धरमजयगढ़ के बाद खरसिया और लैलूंगा में भी शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूर्ण

Bychattisgarhmint.com

Dec 4, 2025

रायगढ़, 4 दिसम्बर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य के तहत मतदाताओं द्वारा भरे गए गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। कलेक्टर ने सभी विधानसभा क्षेत्रों को निर्धारित समय-सीमा में डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में धरमजयगढ़ के बाद अब खरसिया और लैलूंगा विधानसभा ने भी शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया है। इसके साथ ही रायगढ़ विधानसभा में डिजिटाइजेशन की प्रगति 99 प्रतिशत से अधिक पहुंच गई है। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने शेष मतदाताओं से भी अपील की है कि वे अपने गणना पत्रक शीघ्र बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के पास जमा करें, ताकि समय पर बीएलओ ऐप में प्रविष्टियों का अद्यतन सुनिश्चित किया जा सके।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार गणना पत्रक भरकर डिजीटाईज करने की अंतिम तिथि 11 दिसम्बर 2025 गुरुवार, मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण व पुनर्स्थापन 11 दिसम्बर 2025 गुरुवार तक, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 16 दिसम्बर 2025 मंगलवार, दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 16 दिसम्बर 2025 मंगलवार से 15 जनवरी 2026 गुरुवार तक, नोटिस फेज-सुनवाई, सत्यापन एवं दावों-आपत्तियों का निराकरण 16 दिसम्बर 2025 से 07 फरवरी 2026 शनिवार तक, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 शनिवार निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *