• Fri. Dec 12th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

जनपद पंचायत रायगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

Bychattisgarhmint.com

Dec 11, 2025

रायगढ़, 11 दिसम्बर 2025/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशन में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ न्यायाधीश/सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार के नेतृत्व में विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 
आयोजित जागरूकता शिविर कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सनत कुमार नायक, सहायक जनसूचना अधिकारी श्री अंथ्रेस तिग्गा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशनी दुबे अधिवक्ता वर्षा अमीता, अधिवक्ता सौरभ मिश्रा, मास्टर टेªनर देवकुमारी शर्मा एवं पैरालीगल वालिंटियर्स के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शुरूवात में अधिवक्ता सौरव मिश्रा ने बताया कि विश्व मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा मनाया जाता है। विश्व मानव अधिकार दिवस का दिन वैश्विक स्तर पर मौलिक मानवाधिकारों और स्वतंत्रता को बढ़ावा देता है। प्रत्येक व्यक्ति को जाति, नस्ल, धर्म या लैंगिकता की परवाह किए बिना समान अधिकार प्राप्त है। जो इस बात पर भी जोर देता है कि समानता, न्याय, और स्वतंत्रता जैसे मानवाधिकार हमारे दैनिक जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं और आगामी नेशनल लोक अदालत 13 दिसम्बर 2025 की जानकारी से अवगत कराया।
इसी अनुक्रम में जागरूकता शिविर कार्यक्रम में नालसा-सालसा की योजनाओं से अवगत कराते हुए बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशालाएं और विधिक सहायता प्रदान करता है, न्याय जो सभी जरूरतमंदों को मुफ्त कानूनी सेवाएं देती है। नालसा-सालसा की योजनाएं जैसे- नालसा (आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से विधिक सेवाएं), नालसा तस्करी और वणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं योजना, नालसा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाए, नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं) नालसा मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं, नालसा (संवाद), नालसा (डॉन), वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा, विकलांग बच्चों के लिए कानूनी सेवाएं नालसा (जागृति), के बारे बताया गया। उक्त शिविर में जनपद पंचायत के समस्त पदाधिकारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के पैरालीगल वालिंटियर्स उपस्थित रहे।

One thought on “जनपद पंचायत रायगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित”
  1. Tính công bằng tại tải xn88 được đảm bảo thông qua hai cơ chế chính: hệ thống RNG đã chứng nhận và chính sách minh bạch thông tin. Mọi tỷ lệ trả thưởng (RTP) đều được công khai và được kiểm toán định kỳ bởi các đơn vị độc lập. TONY12-12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *