रायगढ़ , आज दिनांक 26.09.2023 को थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा क्षेत्र के अपेक्स बैंक जूटमिल, एसबीआई बैंक की शाखा-कोड़ातराई एवं कबीर चौक तथा ग्रामीण बैंक की शाखा कोड़ातराई, कबीर चौक और गढ़उमरिया का औचक निरीक्षण कर बैंक अधिकारियों एवं बैंक में मौजूद ग्राहकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया । विदित हो कि एसएसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर थाना प्रभारियों द्वारा जिले के बैंकों की जांच कर सुरक्षा ऑडिट अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 26.09.2023 को थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा अपने स्टाफ के साथ जूटमिल क्षेत्र के 06 बैंक पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया गया । बैंक परिसर पहुंचते ही थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों ने उपस्थित व्यक्तियों से पूछताछ किया गया और बिना काम के बैंक के आसपास दिखाई नहीं देने की चेतावनी दिये । थाना प्रभारी ने बैंक मैनेजर से बैंक में लगे अलार्म सिस्टम, सीसीटीवी, फायर सेफ्टी सिस्टम को चेक कर सुरक्षागार्ड से चर्चा किया गया । उन्होंने बैंक में मौजूद ग्राहकों को लेनदेन करते समय सतर्कता बरतने की हिदायत देते हुये सुरक्षा संबंधी उपायों की जानकारी दिया गया । थाना प्रभारी ने सभी शाखा प्रबंधकों को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए और बताया गया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर शक होने पर तत्काल थाना प्रभारी जूटमिल, पुलिस कंट्रोल रूम तथा 112 नंबर के नंबर पर सूचना दें। बैंकों की जांच कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव के साथ सहायक उपरीक्षक शशिदेव भोई, आरक्षक धनुर्जय चंद बेहरा, और विनय तिवारी मौजूद रहे ।
थाना प्रभारी जूटमिल ने बैंकों चेक कर बैंक प्रबंधकों को दिया गया सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश

Sell My House Fast In Tampa, FL
Pokerace99
shiokambing2
Luxury333
Pokerace99
Danatoto
trade Tether in Vienna
Ziatogel
Koitoto
togelon
medyum
best ontario online casinos
how does AI crypto trading work
AI crypto news trading
automated NFT trading bot
crypto trading bot for market making