24 दिसंबर, रायगढ़। एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर अवैध कबाड़ पर लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में कल जूटमिल पुलिस ने अवैध कबाड़ की बड़ी खेप पकड़ी है। यह कार्रवाई 23 दिसंबर की रात थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में की गई। कांशीराम चौक पर नाकेबंदी कर ओडिशा से आ रहे ट्रक में लदे अवैध कबाड़ को पकड़ा गया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की और संदिग्ध ट्रक को रोका। ट्रक टाटा 1512 (क्रमांक सीजी 13-एपी-2655) का चालक राजकुमार बसोड (47), निवासी नेतनागर वार्ड क्रमांक 12, थाना जूटमिल, रायगढ़ से पूछताछ में कबाड़ के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, जिसमें 32 क्विंटल (3,250 किलो) विभिन्न प्रकार का लोहे का कबाड़ पाया गया। अनुमानित कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है। वाहन और कबाड़ को जब्त कर लिया गया है। आरोपी चालक के खिलाफ थाना जूटमिल में धारा 35(क), (ड) बीएनएसएस/303(2) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज के साथ प्रधान आरक्षक वीरेंद्र भगत, आरक्षक सुशील यादव और नरेश रजक शामिल थे। पुलिस की तत्परता और टीमवर्क से अवैध कबाड़ की तस्करी पर बड़ा प्रहार हुआ है। मामले की जांच जारी है।
Sell My House Fast In Tampa, FL
Pokerace99
Pokerace99
shiokambing2
Danatoto
Koitoto
medyumlar
best ontario online casinos
crypto pattern recognition software
crypto trading bot