• Thu. Apr 24th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

पोषण पखवाड़ा में सभी विभाग अपनी भागीदारी करें सुनिश्चित-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

Bychattisgarhmint.com

Apr 9, 2025

पोषण पखवाड़ा के आयोजन के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक
रायगढ़, 9 अप्रैल 2025/  कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने पोषण अभियान अंतर्गत 22 अप्रैल तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा 2025 के आयोजन के संबंध में अंतर्विभागीय अधिकारियों की जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक ली। बैठक में एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 
          इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री एल.आर.कच्छप ने जानकारी देते हुए बताया कि पोषण पखवाड़ा अंतर्गत जीवन के प्रथम 1 हजार दिवस पर विशेष ध्यान देने, पोषण ट्रैकर में उपलब्ध बेनिफिशरी मॉड्यूल का व्यापक प्रचार-प्रसार, कुपोषण प्रबंधन तथा बच्चों के मोटापे की समस्या को रोकने हेतु खानपान एवं व्यवहार में परिवर्तन लाने जैसी विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएगी। उन्होंने आयोजित पोषण पखवाड़ा के तहत दैनिक गतिविधियों के कैलेण्डर के संबंध में बताया कि गतिविधियों के आयोजन में विभिन्न विभागों का सहयोग की आवश्यकता होगी। जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों हेतु राज्य स्तर पर वेबीनार के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग की आवश्यकता होगी। इसी प्रकार आंगनबाड़ी केन्द्र में विशेष सुपोषण चौपाल का आयोजन कर गोद भराई एवं अन्नप्रासन्न गतिविधियां, 6 माह के बच्चे हेतु सुरक्षित, पर्याप्त एवं उचित ऊपरी आहार के संबंध में जानकारी प्रदान करना, स्थानीय खाद्य सामग्री/मिलेट का उपयोग करते हुए अनुपूरक आहार बनाने की विधि का प्रदर्शन, सुपोषण चौपाल के दौरान पोषण टे्रकर एक्ट के संबंध में जानकारी प्रदान करना, गर्भवती माता के स्वास्थ्य जांच, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शालाओं में व्यक्तिगत स्वच्छता पर जानकारी एवं प्रदर्शन के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं कालेज के गृह विज्ञान विभाग के विशेषज्ञ, आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों का वृद्धि मापन, मैम बच्चों का चिन्हांकन, गर्भवती माता, शिशुवती माता एवं देखभाल कर्ताओं को पोषण के महत्व की जानकारी देने हेतु समुदाय के साथ बैठक आयोजन, गर्भवती व शिशुवती माताओं को पोषण विविधता, विशुद्ध स्तनपान एवं पूरक आहार के संबंध में व्यक्ति काउंसलिंग हेतु स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग, जिला एवं परियोजना स्तर पर पोषण जागरूकता शिविर का आयोजन एवं शिविरों में बेनिफिशरी मॉडयूल की जानकारी जनसमुदाय को देने हेतु यूनिसेफ जैसे संस्था एवं विभागों की पोषण पखवाड़ा में सहयोग की आवश्यकता होगी। साथ ही इन गतिविधियों के मॉनिटरिंग के लिए उन्होंने विभागीय स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने हेतु आग्रह किया।  
              कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि पोषण पखवाड़ा में संलग्न सभी विभाग निर्धारित कार्ययोजना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को पोषण पखवाड़ा के तहत जिला स्तर पर पोषण संबंधी कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़ा में महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य जांच, कुपोषण एनीमिया चिन्हांकन करते हुए उसके बचाव के संबंध में जागरूकता लाया जाए, ताकि पोषण के प्रति लोग सजग हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *