सारंगढ़ बिलाईगढ़ 30 अक्टूबर 2023/ कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सारंगढ़ विधानसभा-17 के सामान्य प्रेक्षक श्री तापस राय (आईएएस), बिलाईगढ़ विधानसभा-43 के सामान्य प्रेक्षक श्री पवन कुमार (आईएएस), पुलिस प्रेक्षक श्री राजेन्द्र कुमार मीणा (आईपीएस) और व्यय प्रेक्षक श्री रत्नेश कुमार सिंह (आईआरएएस) ने कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह की उपस्थिति में जिले के निर्वाचन सह नोडल अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने जिले के सामान्य जानकारी, निर्वाचन तैयारियों, व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री तापस राय ने कहा कि निर्वाचन के समाप्त होते तक सभी अपने ड्यूटी में सतर्क रहकर कार्य करते रहें। जब निर्वाचन कुशलपूर्वक समाप्त होगा तब चेहरे में स्वतः मुस्कान आएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम द्वय मोनिका वर्मा, डॉ. स्निग्धा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. महेश्वरी, बी. एक्का, कोषालय अधिकारी चंद्रपाल सिंह ठाकुर सहित निर्वाचन के सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा के सभी प्रेक्षकों ने संयुक्त बैठक ली

Sell My House Fast In Tampa, FL
Pokerace99
Linetogel
Danatoto
shiokambing2
Pasarantogel
sell USDT for cash in London
Ziatogel
togelon
Koitoto
almanya medyum
best ontario online casinos
best automated crypto trading platform
crypto trading bot for market making