रायगढ़, 8 जनवरी 2026/ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश के प्रावधानों के तहत नगर निगम रायगढ़ अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8-तुर्रीपारा, 15-दरोगापारा एवं 43-गोरखा, सराईपाली, बरमुड़ा में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए 12 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। दुकान संचालक के इच्छुक स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्व-सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, अन्य सहकारी समितियां, वन सुरक्षा समिति निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन नियत तिथि एवं कार्यालयीन समय पर कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा रायगढ़ में जमा कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए 12 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

Slot tại 888slot có chế độ “im lặng hoàn toàn” – tắt mọi âm thanh, kể cả nhạc nền và hiệu ứng – phù hợp khi chơi ở nơi công cộng hoặc ban đêm. TONY01-09