संपन्नसारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 सितम्बर 2023/छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आयुष अंतर्गत ग्राम पंचायत भेड़वन में निशुल्क विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। यह आयोजन आयुर्वेद अधिकारी रायगढ़ डॉ मीरा भगत के कुशल मार्गदर्शन में सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नोडल अधिकारी डॉ बेदराम पटेल और डॉ करुणा सागर पटेल के द्वारा किया गया। शिविर में 523 लोगों ने इलाज कराया। इस मेला में पैथोलॉजी की सुविधा भी थी। 143 व्यक्तियों ने होम्योपैथी चिकित्सा से इलाज कराया। शिविर में लोगों को दैनिक दिनचर्या, रहन-सहन, खानपान, ऋतुचर्या, आदि की जानकारी नोडल अधिकारी के द्वारा दिया गया। शिविर में डॉ एस बी यादव डॉ एस के पांडे डॉ रवि पाणिग्राही, डॉ आर पी सेन डॉ वसीम खान, डॉ यशवंत स्वर्णकार, फार्मासिस्ट भारत लाल बरीहा, जगदीश सिदार, उमेश चौहान, मायाराम बरीहा, सखाराम निराला, पद्मिनी पटेल, अर्जुन पटेल, श्यामराज चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा।