Site icon chattisgarhmint.com

रबी फ़सल के दौरान डबल कैज़व्हील में पट्टी लगाने पर ख़राब होने से बच सकता है सड़क

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 जनवरी 2026/ रबी का मौसम शुरू हो गया है, जिले के सड़कों को बचाने के लिए डबल कैज़व्हील में पट्टी लगाना होगा। इससे सड़क ख़राब नहीं होगा और आवागमन में सड़क सुविधा बरकरार रहेगा। काफ़ी मशक्क़त के बाद एक सड़क बनता है, ऐसे में जब हमारे शहर और गांव के किसान, नागरिक जब खुद ही सड़क खराब करने लगे तो जुर्माना किया जाएगा, लेकिन सड़क खराब होने से बचाने के लिए डबल कैज़व्हील चालकों को रोकना, मना करना और नहीं मानने पर थाना और तहसीलदार के माध्यम से गाड़ी जप्ति करना होगा। सरिया तहसील अंतर्गत ग्राम मानिकपुर, बोन्दा,सांकरा एवं सरिया मे डबल कैज़ेव्हील युक्त ट्रेक्टर को  मुख्य सड़को पर चलाने वाले  वाहन मालिकों के विरुद्ध जब्ती और चलानी कार्यवाही किया जा चुका हैं ।  नगर पंचायत सरिया में तहसील के समस्त ग्राम के सरपंच, 
सचिव एवं पटवारी का बैठक मे कैज़ेव्हीलयुक्त ट्रैक्टर, वाहनों को सड़को पर नहीं चलाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में कैज़ेव्हील युक्त वाहनो पर कार्यवाही होगी। इस प्रकार के कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य शासकीय संपत्ति सड़क को क्षतिग्रस्त होने से बचाना हैं।

Exit mobile version