• Sat. Aug 30th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

अवैध शराब पर चक्रधरनगर पुलिस का शिकंजा, ग्राम कोलईबहाल जामगांव में दबिश में दो गिरफ्तार, 20 लीटर महुआ शराब बरामद

Bychattisgarhmint.com

Aug 13, 2025

रायगढ़, 13 अगस्त 2025- पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम व नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर कार्रवाई जारी है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में 12 अगस्त को ग्राम कोलईबहाल जामगांव में दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई, जहां से कुल 20 लीटर महुआ शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कोलईबहाल जामगांव निवासी राजेश कुमार सूर्यवंशी (32) और प्रेम कुमार किसान (39) अपने पास बिक्री हेतु अवैध महुआ शराब संग्रहित किए हुए हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दबिश के दौरान राजेश के कब्जे से 8 लीटर शराब, कीमत 1,600 रुपये तथा प्रेम कुमार के पास से 12 लीटर शराब, कीमत 2,400 रुपये बरामद की गई। दोनों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध क्रमांक 358/2025 एवं 359/2025 दर्ज कर रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के साथ सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र कर्ष, रवि साय, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, मिनकेतन पटेल, सुशील मिंज और महिला आरक्षक माधुरी राठिया की सक्रिय भूमिका रही। क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।