कला जत्था के सदस्य नुक्कड़-नाटक के माध्यम से एचआईवी संक्रमण के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक
रायगढ़, 1 अक्टूबर 2023/ सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर ने स्वास्थ्य कार्यालय में आज एड्स जन जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। एड्स जन जागरूकता रथ में कलाजत्था के सदस्य मौजूद रहेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को एचआईवी के संक्रमक कारणों को नुक्कड़-नाटक के माध्यम से जानकारी देते हुए एचआईवी के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। जिसके तहत आज रायगढ़ रेलवे स्टेशन एवं मिट्ठूमुड़ा में कलाजत्था दल द्वारा नाटक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों में जन जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार किया गया। एड्स की अधिक जानकारी के लिए 1097 पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ.जयकुमार चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैकरा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिले के समस्त विकास खंड में बीएमओ, बीपीएम, बीईटीओ, सुपरवाइजरों, रायगढ़ शहरी क्षेत्र में प्रभारी मीडिया अधिकारी नोडल अधिकारी की सतत निगरानी में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमें जिले के समस्त विकासखंड एवं हॉटस्पॉट जैसे क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स के प्रति लोगों को जागरूक और जानकारी प्रदान करेगी। यह कार्यक्रम 25 अक्टूबर तक शहरी क्षेत्र, ग्राम मोहल्ले में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कराया जा रहा है।
Linetogel
Pokerace99
Danatoto
AML/KYC crypto UK
Pasarantogel
Ziatogel
togelon login
Koitoto
medyum
online casinos in ontario
algorithmic crypto trading
high-frequency crypto trading